उसे टीम में क्यों चुना जाता है, रविचंद्रन अश्विन का गौतम गंभीर से बड़ा सवाल
IND vs SA: भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि जब हार्दिक पांड्या टीम में नहीं होते हैं तो नीतीश को हर हाल में मौका दिया जाना चाहिए, क्योंकि नीतीश वही काम कर सकते हैं, जो हार्दिक करते हैं.
IND vs SA: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर सवाल उठाए. तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम ने विराट कोहली की 135 रनों की पारी और कुलदीप यादव के चार विकेटों की बदौलत 17 रनों से जीत दर्ज की थी. टीम प्रबंधन ने रेड्डी की जगह वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को मौका दिया, जिसके कारण अश्विन ने सीरीज के लिए चुनी गई टीम पर सवाल उठाए. भारतीय बल्लेबाजी एक समय चरमरा गई थी, लेकिन कोहली ने एक छोर से तेजी से रन बनाए और टीम को 349 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की. Why is Nitish Reddy selected in team Ravichandran Ashwin big question to Gautam Gambhir
अश्विन का टीम चयन में गड़बड़ी का आरोप
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अश्विन ने कहा कि रेड्डी को शुरुआती मैच में मौका मिलना चाहिए, खासकर जब हार्दिक पांड्या उपलब्ध न हों. उन्होंने कहा कि अगर हार्दिक की गैरमौजूदगी नीतीश रेड्डी को मैच में मौका देने के लिए पर्याप्त नहीं है, तो टीम के चयन में कुछ गड़बड़ है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘अगर हम नीतीश कुमार रेड्डी के लिए उस टीम में जगह नहीं बना पाते जिसमें हार्दिक पांड्या नहीं हैं, तो टीम के चयन में कुछ गड़बड़ है.’
हार्दिक के बदले नीतीश को जरूर मौका मिलना चाहिए
अश्विन ने सवाल उठाते हुए कहा कि उसे क्यों चुना गया, क्योंकि वह वही दे सकता है जो हार्दिक दे सकता है और समय के साथ बेहतर होता जा सकता है, लेकिन, अगर हमें इस विशेष एकादश में नीतीश कुमार रेड्डी के लिए जगह नहीं मिलती है, तो टीम के चयन की उचित समीक्षा की जानी चाहिए. नीतीश रेड्डी पिछले दो-तीन महीनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अंतिम एकादश में उनके स्थान पर सवाल उठाए गए थे, जिसमें भारत 408 रनों के बड़े अंतर से हार गया था.
रुतुराज गायकवाड़ चौथे नंबर पर, तिलक के लिए खतरा
शुरुआती वनडे में रुतुराज गायकवाड़ को चौथे नंबर पर आजमाया गया, जबकि इस दाएं हाथ के बल्लेबाज की शीर्ष क्रम में मजबूत पकड़ थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी आदर्श नहीं रही क्योंकि वह सिर्फ आठ गेंदों पर ही आउट हो गए और बैकवर्ड पॉइंट पर डेवाल्ड ब्रेविस के शानदार डाइविंग कैच का शिकार हो गए. हालांकि, अश्विन का मानना है कि अगर गायकवाड़ को चौथे नंबर पर आजमाया गया है, तो तिलक वर्मा को मध्यक्रम में अपने मौके का इंतजार करना होगा. गायकवाड़ को इस अहम स्थान पर इसलिए खिलाया जा रहा है क्योंकि श्रेयस अय्यर चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं.
ये भी पढ़ें…
Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: कौन है वनडे क्रिकेट का बादशाह, आंकड़े यहां देखें
केक कटिंग सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुए विराट कोहली, रोहित से बात करते दिखे गंभीर; Watch Video
