दूसरे टेस्ट में कौन होगा शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, कप्तान का परेशान करने वाला VIDEO आया सामने
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल हुए कप्तान शुभमन गिल के दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद काफी कम है. ऐसे में टीम इंडिया को एक मजबूत बल्लेबाज की तलाश होगी, जो गिल की जगह ले सके. पहले टेस्ट में बेंच पर बैठे देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. दोनों के टेस्ट रिकॉर्ड में बहुत ही मामूली अंतर है.
IND vs SA: अगर शुभमन गिल समय पर फिट नहीं हुए तो टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट के लिए एक बेहतरीन विकल्प पर फैसला करना होगा. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की चोट (गर्दन में ऐंठन) फिलहाल ठीक नहीं लग रही है. कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए, सिर्फ तीन गेंद खेलकर गिल रिटायर्ट आउट हो गए. तीसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद उन्हें परेशानी महसूस हुई और वह मैदान से बाहर चले गए. इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह दूसरी पारी में भी नहीं लौटे और भारत को नौ बल्लेबाजों के साथ ही खेलना पड़ा. आलम यह रहा कि भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 124 रनों का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहा और अब यह स्पष्ट नहीं है कि वह गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए गिल उपलब्ध होंगे या नहीं. IND vs SA Who will replace Shubman Gill in the second Test a new video viral
शुभमन गिल का वीडियो वायरल
इस बीच गिल का अस्पताल में एक छोटा सा वीडियो क्लिप वायरल हुआ है. इस वीडियो क्लिप से जो सामने आया है, उससे यही लगता है कि उनकी गर्दन की हालत ठीक नहीं है, उन्हें ब्रेस पहनाया गया है और कम से कम अभी तो वे ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं. अगर शुभमन गिल 22 नवंबर के टेस्ट के लिए समय पर फिट नहीं होते हैं, तो कौन सा बल्लेबाज उनकी जगह लेगा? यह एक बड़ा सवाल है. गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया को मास्टरक्लास वाला बल्लेबाज चाहिए होगा जो शीर्ष क्रम में धैर्य और तकनीक के साथ बल्लेबाजी कर सके. इस दौरान कप्तान की भूमिका में ऋषभ पंत तो रहेंगे ही.
साई सुदर्शन vs देवदत्त पडिक्कल
टीम इंडिया के पास दो विकल्प हैं – साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल. दोनों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पडिक्कल ने 49 मुकाबलों में 41 के औसत से 3199 रन बनाए हैं. इस बीच, सुदर्शन ने 38 मैचों में 39 की औसत से 2562 रन बनाए हैं. इसलिए, यहां कोई खास अंतर नहीं है. हालांकि सबसे बड़ी बात है कि पहले टेस्ट में 8 विकेट चटकाने वाले साइमन हार्मर के खिलाफ दोनों कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं, यह मायने रखता है. दाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ पांच पारियों में, सुदर्शन ने 77 गेंदों पर 46 रन बनाए हैं, जबकि दो बार आउट हुए हैं, इनका औसत 23 है. जबकि पडिक्कल ने दो पारियां खेली हैं और एक बार आउट हुए हैं. उन्होंने 26 रन बनाए हैं. इसलिए दोनों में से किसी एक के चयन का कोई स्पष्ट आधार नहीं है.
भारत की टेस्ट टीम
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, आकाश दीप.
ये भी पढ़ें-
IPL 2026: कुमार संगकारा फिर बने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच, नए कप्तान की तलाश शुरू
