Watch Video: कोहली के शतक पर रोहित का ‘टपोरी’ रिएक्शन, टूटा सचिन का 14 साल पुराना रिकॉर्ड
IND vs SA: रांची के जेएससीए स्टेडियम में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा और उसी समय रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाने लगे. रोहित ने एकदम टपोरी स्टाइल में जश्न मनाया जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रोहित तालियां बजाते हुए कुछ बड़बड़ा रहे थे.
IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में अटूट साझेदारी करने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक बार फिर टीम प्रबंधन को बता दिया है कि दोनों अब भी क्रिकेट के महारथी हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में जहां रोहित ने शानदार अर्धशतक जड़ा, वहीं कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 52वां शतक पूरा किया और महान सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह किसी से छुपा नहीं है कि रोहित और कोहली एक-दूसरे की सफलता पर खुलकर जश्न मनाते हैं और एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाते हैं. रविवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में कोहली ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया, तो कैमरे ने रोहित को गर्मजोशी के साथ जश्न मनाते कैद कर लिया. Watch Video Rohit reaction viral on Kohli century Sachin 14 year old record broken
कुछ बड़बड़ा भी रहे थे रोहित शर्मा
जैसे ही विराट कोहली ने मार्को जेनसन की गेंद पर चौका लगाकर इस मैदान पर अपना तीसरा शतक पूरा किया, ड्रेसिंग रूम में रोहित बेहद उत्साहित दिखाई दिए और अपने साथी को ऐसे खेलते हुए देखकर खुद को रोक नहीं पाए. दोनों ने 136 रनों की साझेदारी की, जो वनडे में उनकी 20वीं शतकीय साझेदारी है. रोहित ताली बजा रहे थे और शायद एक-दो अपशब्द भी कह रहे थे. कोहली रांची के दर्शकों की प्रशंसा में डूबे हुए थे. कोहली के 52वें शतक का मतलब है कि अब वह किसी भी फॉर्मेट में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को पार कर गए हैं और उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतकों को पीछे छोड़ दिया है.
रोहित ने भी खेली अर्धशतकीय पारी
कोहली की पारी के अलावा भी, रोहित के पास जश्न मनाने के कई कारण थे. पूर्व भारतीय कप्तान ने खुद भी कुछ देर क्रीज पर बिताया और 57 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान, रोहित ने अपने करियर का 352वां छक्का जड़कर पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इस सूची में टॉप पर पहुंच गए. यह रोहित का चार पारियों में तीसरा 50+ का स्कोर था और अगर मार्को जेनसन की गेंद नीची न रहती, तो उनकी यह पारी लगातार दो शतकों में तब्दील हो सकती थी.
रो-को ने ठोकी 2027 वर्ल्ड कप की दावेदारी
कोहली और रोहित के 2027 विश्व कप तक उनके अनिश्चित भविष्य के बारे में काफी बातें हो चुकी हैं. हालांकि इस सीरीज से पहले भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा था कि दोनों अगर फिर रहते हैं तो जरूर 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे. टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद, रोहित और कोहली के पास सिर्फ वनडे ही है. वे 22 महीने बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में जगह बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए चयनकर्ताओं की योजनाएं अलग हो सकती हैं. फिर भी दोनों अगर लगातार रन बनाते हैं कि उन्हें टीम से बाहर करना मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें-
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, शाहिद आफरीदी को पछाड़ इस मामले में बने किंग
Watch: रांची में मैदान में घुसा फैन, छुए कोहली के पैर, सुरक्षा में बड़ी चूक VIDEO
