Watch: रांची में गौतम गंभीर हुए ट्रोल, टेस्ट सीरीज में करारी हार पर फैंस बोले – कोचिंग छोड़ दो

IND vs SA: रांची का जेएससीए स्टेडियम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे की मेजबानी के लिए तैयार है. शनिवार को दोनों टीमों ने रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए खूब तैयारी की. प्रैक्टिस के दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर को रांची में ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. एक फैन ने उनको कोचिंग छोड़ देने को कहा, क्योंकि भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-2 से हार चुका है.

By AmleshNandan Sinha | November 29, 2025 8:25 PM

IND vs SA: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर का रांची के जेएससीए स्टेडियम में फैंस की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की करारी हार के बाद गंभीर की काफी आलोचना हुई थी, जिसमें गुवाहाटी में 408 रनों से हार भी शामिल थी. मुख्य कोच और उनकी टीम प्रबंधन की प्लेइंग इलेवन के चयन को लेकर काफी आलोचना हुई और कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने तो गंभीर को टेस्ट कोच के पद से हटाने की भी मांग कर दी. रांची में एक अभ्यास सत्र के दौरान, एक प्रशंसक ने स्टैंड से चिल्लाकर कहा कि गंभीर को अब टीम के कोच का पद छोड़ देना चाहिए. IND vs SA Watch Gautam Gambhir trolled in Ranchi fans say quit coaching after Test series defeat

गंभीर की ट्रोलिंग वाला वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि फैंस एक वीडियो बना रहे हैं, जिसमें गंभीर को बाकी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है और एक फैन चिल्लाकर बोल रहा है कि गंभीर को कोच का पद छोड़ देना चाहिए. यह भी कहा गया कि भारत को 2027 वर्ल्ड कप के बारे में भूल जाना चाहिए क्योंकि वे दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में नहीं हरा सकते. प्रशंसक ने कहा न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 3-0 से हार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में 2-0 से हार. कोचिंग छोड़ दो. दक्षिण अफ्रीका के सामने घर में नहीं जीत सकते, 2027 का विश्व कप भूल जाओ.

वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं राहुल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है, क्योंकि नियमित वनडे कप्तान शुभमन गिल इसी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे. गिल पहली पारी में केवल तीन की गेंद का सामना कर पाए और उसके बाद पूरे सीरीज से बाहर हो गए. उस मैच में भारत को केवल 10 बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरना पड़ा. गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने टेस्ट सीरीज में कप्तानी की, लेकिन अपनी टीम की हार को टाल नहीं पाए. भारत को दोनों मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा.

नंबर छह पर बल्लेबाजी करेंगे केएल राहुल

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बल्लेबाजी लाइनअप पर बात करते हुए कप्तान केएल राहुल ने कहा कि अभी यह तय नहीं है कि अंतिम एकादश क्या होगी, लेकिन वह नंबर छह पर बल्लेबाजी करेंगे. राहुल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से छठे नंबर पर खेल रहे हैं. राहुल ने कहा कि अंतिम एकादश अभी तय नहीं है. टीम में रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी जैसे ऑलराउंडर भी मौजूद हैं. हमारे पास ये सभी विकल्प हैं. हम देखेंगे कि सर्वश्रेष्ठ एकादश क्या है और हम शाम को यह फैसला लेंगे और आपको कल पता चल जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद छठे नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं राहुल

राहुल ने छठे नंबर पर 10 पारियों में 243 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 42 रन और 40.50 की औसत है. रांची की पिच की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, राहुल ने कहा कि टीम ने अभी तक उस पर गौर नहीं किया है. उन्होंने कहा कि यहां वनडे के इतिहास को देखते हुए, हमें अच्छे विकेट और अच्छे रनों की उम्मीद है. दूसरी पारी में ओस का कुछ असर जरूर होगा. ये कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका हम कल आकलन कर पाएंगे. इसलिए, हम अपनी टीम और रणनीति को इस तरह से प्रबंधित करने की कोशिश करेंगे जिससे हमें जीतने का सबसे अच्छा मौका मिले.

ये भी पढ़ें…

रांची वनडे में कितने नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे कप्तान केएल राहुल, खुद किया खुलासा

क्या रांची वनडे मैच देखने स्टेडियम जाएंगे एमएस धोनी, जानें कप्तान केएल राहुल ने क्या कहा