भारत-साउथ अफ्रीका चौथे T20I पर छाए धुंध के बादल, टॉस में देरी
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. लखनऊ में घने कोहरे की वजह से टॉस में देरी हो रही है. अंपायर दूसरी बार शरात 7:30 बजे एक बार निरीक्षण करेंगे और उसके बाद आगे का निर्णय लेंगे. जिस प्रकार का धुंध दिख रहा है, उसमें मैच होना मुश्किल है. भारत को सीरीज अपने नाम करने के लिए एक जीत की जरूरत है और टीम लखनऊ में ये करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है.
IND vs SA: भारत बुधवार को लखनऊ में चौथे T20I में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा और सीरीज जीतने की कोशिश करेगा, हालांकि बहुत ज्यादा धुंध (घना कोहरा) की वजह से टॉस अपने निर्धारित समय शाम 6:30 बजे नहीं हो सका. बताया गया कि कोहरे की परत इतनी मोटी थी कि नजदीक से भी देखना मुश्किल हो रहा था, ऐसे में मैच नहीं कराया जा सकता. अंपायरों ने एक बार फिर 6:50 PM पर निरीक्षण के बाद अंपायरों को और समय लेने की बात कही. अब 7:30 PM पर फिर से एक बार निरीक्षण किया जाएगा. उसके बाद पता चलेगा कि चौथा टी20 मुकाबला हो पाएगा या नहीं. अगर ज्यादा समय बर्बाद होता है तो ओवर भी कम किए जा सकते हैं.
सीरीज में भारत की 2-1 से बढ़त
भारत अगर यह मैच जीतता है तो यह भारत की लगातार 14वीं T20I सीरीज जीत होगी. हालांकि, जिस तरह से पांच मैचों की सीरीज आगे बढ़ी है, उसे देखते हुए यह पक्का नहीं कहा जा सकता कि भारत चौथा T20I निश्चित रूप से जीत जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में अपने कौशल का प्रदर्शन करके सीरीज बराबर कर ली थी. फिर मेजबान टीम ने तीसरे T20I में शानदार जीत हासिल करके 2-1 की बढ़त बना ली. प्रोटियाज के पास इस सीरीज को निर्णायक मैच तक ले जाने का मौका है. 4-1 से सीरीज जीतना भारत के आत्मविश्वास के लिए एक बड़ा बूस्ट होगा, खासकर 2-0 से टेस्ट हारने के बाद.
जसप्रीत बुमराह की हो गई है वापसी
जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से पिछला मैच नहीं खेल पाए थे और मंगलवार को शिवम दुबे ने बताया कि यह तेज गेंदबाज टीम में वापस आ गया है, लेकिन उन्होंने उसके चयन की पुष्टि नहीं की. इस बीच, बीमार अक्षर पटेल को सीरीज से बाहर कर दिया गया है. लखनऊ में पहले से ही कुछ ओस की उम्मीद की जा रही थी और धुंध ने मामले को और खराब कर दिया. ओस से तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिलेगी. सूर्यकुमार भी दबाव में हैं और हाल ही में उनकी बल्लेबाजी फॉर्म खराब रही है. मैच से पहले, दुबे ने भारतीय कप्तान का समर्थन किया और कहा कि वह एक फाइटर हैं. चाहे वह रन बना रहा हो या नहीं, वह वैसा ही रहता है. वह हमेशा टीम के लिए कुछ करना चाहता है. वह एक इनोवेटिव और खतरनाक खिलाड़ी है.
इस बीच, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने SA ड्रेसिंग रूम के अंदर के प्रतिस्पर्धी माहौल पर बात की. मैच से पहले बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘काफी कॉम्पिटिशन भी है, जिससे मौके मिलते हैं और टीम के खिलाड़ियों पर थोड़ा दबाव भी बनता है, जो अच्छी बात है. आप यही चाहते हैं. यह कुछ ऐसा है जो पिछले एक-दो साल में बना है और इससे खिलाड़ियों पर दबाव पड़ता है. बहुत से खिलाड़ियों को जगह बनाने के लिए लड़ना पड़ता है, जो बहुत बढ़िया है.’
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
साउथ अफीकी टीम : रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन, डेविड मिलर, केशव महाराज, जॉर्ज लिंडे, टोनी डी जोरजी, लुथो सिपामला, क्वेना मफाका.
भारतीय टीम : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, शाहबाज अहमद, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें-
IPL 2026: CSK ने अनकैप्ड कार्तिक और प्रशांत के साथ सरफराज पर जताया भरोसा, कुछ ऐसा है स्क्वाड
क्या धोनी IPL को कह रहे अलविदा? पूर्व CSK प्लेयर के बायन ने मचाया बवाल, जानें पूरा मामला
