358 रन भी नाकाफी, गेंदबाजों ने कटाई नाक, रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार
IND vs SA: रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से 700 से ज्यादा रन बने और भारत के 359 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. इस हार ने भारतीय गेंदबाजों की विफलता जाहिर कर दी है. रांची वनडे में भी दोनों टीमों ने 300 के आंकड़े को पार किया था और भारत 349 रन बनाने के बाद केवल 17 रनों से जीत पाया था.
IND vs SA: बुधवार को रायपुर वनडे में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जबकि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 का बड़ा स्कोर पोस्ट किया था. भारतीय गेंदबाजों की लचर गेंदबाजी और फील्डरों की गलती का खामियाजा टीम को हार से चुकानी पड़ी. इतने बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांचवें ओवर में ही हपना पहला विकेट गंवा दिया, हालांकि कप्तान टेम्बा बावुमा और ओपनर एडन मार्कराम ने बढ़िया बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की. मारक्रम ने अपना शतक पूरा किया और बावुमा के आउट होने के बाद ब्रीट्ज्के के साथ भी 70 रन जोड़े. Team India lost to South Africa by 4 wickets in Raipur ODI
भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन
200 के स्कोर के अंदर मेहमान टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जो भी बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए उसने तेजी से रन बनाए. मैथ्यू ब्रीट्ज्के ने 64 गेंद पर 68 रनों की पारी खेली. 34 गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 रन बनाकर टीम की काफी मदद की. टोनी डी जॉर्जी रिटायर्ड हर्ट हुए, लेकिन कोर्बिन बॉश ने टीम को जीत दिला दी. उन्होंने तेजी से रन बटोरे और आखिरकार भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने करीब 10 की इकॉनमी से रन लुटाए.
केएल राहुल ने खेली नाबाद 66 रनों की पारी
इससे पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद विराट कोहली ने अपना दूसरा लगातार और 53वां वनडे शतक जड़ा, जबकि रुतुराज गायकवाड़ ने भी लंबे समय से प्रतीक्षित पहला वनडे शतक बनाया. इन दो शतकों और कप्तान केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर भारत ने 50 ओवरों में 358/5 का स्कोर बनाया. रुतुराज (83 गेंदों में 105, 12 चौके और 2 छक्के) और विराट (93 गेंदों में 102, 7 चौके और 2 छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की, जबकि केएल राहुल (66 रन) ने भी अंत में रवींद्र जडेजा (24 रन) के साथ शानदार साझेदारी की.
सीरीज 1-1 से बराबर, विशाखापट्टनम में खिलाबी मुकाबला
भारत 4.5 ओवर में 40/1 के स्कोर पर था. विराट कोहली अगले नंबर पर आए और उन्होंने रांची में जहां छोड़ा था, वहीं से जारी रखा. जायसवाल ने बर्गर के खिलाफ एक पुल लगाया और अपना विकेट गंवा दिया. जायसवाल 38 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए और भारत का स्कोर 9.4 ओवर में 62/2 हो गया. भारत ने 10 ओवर की समाप्ति पर 66/2 का स्कोर बनाया, जिसमें रुतुराज गायकवाड़ (4) और विराट (13) नाबाद थे. रुतुराज ने एक चौके और छक्के के साथ कुछ आत्मविश्वास हासिल किया और भारत 15.3 ओवर में 100 रन के आंकड़े के करीब पहुंच गया. भारत ने 34.1 ओवर में 250 रन पूरे किए, उसके बाद 43.4 ओवर में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया. आखिरी ओवर में 18 रन बने, जिससे भारत का स्कोर 358/5 हो गया. सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है और आखिरी वनडे फाइनल मुकाबले की तरह खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें…
विराट कोहली का बैक टू बैक शतक, सचिन के ऑलटाइम रिकॉर्ड के और करीब पहुंचे
IND vs SA: रुतुराज गायकवाड़ की सेंचुरी, 77 गेंद पर जड़ा करियर का पहला ODI शतक
