रवि शास्त्री ने टॉस के दौरान दो बार की एक ही गलती, भूल गए T20I वर्ल्ड कप की तारीख VIDEO
IND vs SA: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अपनी शानदार कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं. हालांकि मंगलवार को टॉस के समय प्रेजेंटर की भूमिका ने उन्होंने एक बड़ी गलती दो-दो बार की. उन्होंने अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड की तारीख के बारे में गलती कर दी.
IND vs SA 1st T20I: रवि शास्त्री एक पूर्व क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक अच्छे प्रेजेंटर और कमेंटेटर भी हैं. हालांकि कुछ मौके पर वह कुछ बड़ी गलती कर देते हैं, जिससे वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ जाते हैं. दशकों से, भारत के पूर्व मुख्य कोच ने एक प्रसारणकर्ता की भूमिका निभाई है और अक्सर वह इस चुनौतीपूर्ण काम को बखूबी निभाते हैं. हालांकि, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच के टॉस के दौरान, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने दोनों कप्तानों, सूर्यकुमार यादव और एडेन मार्करम से आगामी टी20 विश्व कप के बारे में पूछते समय गलती कर दी, जो 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. Ravi Shastri same mistake twice during toss forgot date of T20I World Cup
टी20 वर्ल्ड कप की तारीख भूले शास्त्री
शास्त्री ने सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि दो बार यह गलती की, जब उन्होंने आगामी टी20 विश्व कप की समय-सीमा के बारे में यह कहकर गलती की कि टूर्नामेंट अभी छह महीने दूर है. जबकि वास्तव में, 20 टीमों के इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो महीने ही बचे हैं. यह घटना पहली बार तब घटी जब शास्त्री दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम से बात कर रहे थे, जिन्होंने कटक के बाराबती स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान से एक सवाल पूछा, ‘विश्व कप छह महीने बाद आ रहा है. आप इस सीरीज से क्या हासिल करना चाहते हैं?’
सूर्या से सवाल पूछते समय भी शास्त्री ने की वही गलती
गलती केवल एक बार नहीं की गई, शास्त्री ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार से बात करते हुए भी यही बात दोहराई. 63 वर्षीय शास्त्री ने पूछा, ‘अब, सबसे जरूरी बात, छह महीने बाद, आपको विश्व कप खेलना है और वो भी अपने घर में. यहां आदर्श तैयारी है, आपका सामना एक मजबूत टीम से है. आप इस सीरीज़ से क्या हासिल करना चाहते हैं?’ पहले टी-20 मैच से पहले जैसे ही टॉस समाप्त हुआ, कई इंटरनेट यूजर्स ने इस बड़ी गलती पर ध्यान दिया और इस पर खूब प्रतिक्रियाएं आईं. लोग शास्त्री के लिए तरह-तरह की बातें लिखने लगे. कुछ ने कहा कि भाई होश में आओ.
सैमसन और कुलदीप को पहले मैच में मौका नहीं
पहले टी20 मैच के लिए भारत ने संजू सैमसन और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया और उनकी जगह जितेश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया. मेजबान टीम ने अर्शदीप सिंह को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है, जो जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर आक्रमण की कमान संभालेंगे. भारत विश्व कप से पहले 10 टी-20 मैच खेलेगा – पांच प्रोटियाज के खिलाफ और पांच न्यूजीलैंड के खिलाफ और यह आगामी टूर्नामेंट के लिए बेहद ही शानदार तैयारी होगी, क्योंकि दोनों ही विपक्षी टीमें काफी मजबूत हैं. T20 वर्ल्ड कप में भारत 7 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
ये भी पढ़ें…
गर्लफ्रेंड की गलत एंगल से खिंची फोटो तो आगबबूला हुए हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाला खिलाड़ी बन गया अनकैप्ड इंडियन, IPL नीलामी से पहले इतनी बड़ी चूक
