IND vs SA: बुमराह ने जड़ा शानदार छक्का तो वाइफ संजना को भी नहीं हुआ यकिन, दिया गजब का रिएक्शन

India vs South Africa 2nd Test: जोहान्सबर्ग टेस्ट में तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाजी देख उनकी पत्नी संजना गणेशन भी हैरान दिखीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 8:47 AM

India vs South Africa 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय जोहान्सबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट का पहला दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. टीम इंडिया की पहली पारी में महज 202 रन पर सिमट गयी. मैच में विराट कोहली चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला गलत साबित हुआ. मैच में भारतीय बल्लेबाजों की एक ना चली. इसी बीच सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/LoduLal02410635/status/1478003655290732544

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे जोहानिसबर्ग टेस्ट में जब भारतीय बल्लेहाज एक-एक करके आउट हो रहे थें तो बुमराह ने छोटी पर एक शानदार पारी खेली. जसप्रीत बुमराह ने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से हर किसी को हैरान कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने आखिर में आकर बड़े शॉट खेले और भारत को 200 के पार पहुंचाया. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने रबाडा के एक ही ओवर में दो चौकों और 1 छक्के जड़ा. रबाडा की तेज बाउंसर पर बुमराह ने छक्का लगाया तो स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी संजना गणेशन भी तालियां मारती हुई दिखीं और अपनी हंसी नहीं रोक पायीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read: IND vs SA: टीम इंडिया के लिए आई एक और बुरी खबर, विराट कोहली के बाद भारत का ये धाकड़ गेंदबाज भी चोटिल

वहीं मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात करे तो केलव केएल राहुल ही लय में दिखे. कप्तान केएल राहुल (133 गेंद में 50 रन, नौ चौके) और रविचंद्रन अश्विन (50 गेंद में 46 रन, छह चौके) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाये. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (26) लय में दिखे लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. भारत को मध्यक्रम की नाकामी का एक बार फिर खामियाजा भुगतना पड़ा. चेतेश्वर पुजारा (33 गेंद में तीन रन) और अजिंक्य रहाणे (00) की विफलता का क्रम जारी रहा. लगभग एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हनुमा विहारी (20) भी क्रीज पर पैर जमाने के बाद पवेलियन लौटे.

Next Article

Exit mobile version