शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी वापसी
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होने वाला है. दोनों टीमें इस बड़े मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं. हालांकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर दोनों ही चोट की वजह से इस सीरीज से चूक गए हैं. रांची वनडे से दो दिन पहले गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने दोनों खिलाड़ियों की हेल्थ पर अपडेट दिया है.
IND vs SA: रांची के जेएससीए स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला होने वाला है. इस वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है, वहीं टीम इंडिया के युवा वनडे कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हैं. दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने टीम के दोनों सीनियर बल्लेबाजों की चोट पर कहा कि दोनों की हालत में सुधार हो रहा है और पूरी टीम उनका टीम में स्वागत करने के लिए बेताब है. IND vs SA Health update on Shubman Gill and Shreyas Iyer
श्रेयस ने शुरू किया रिहैब
मोर्कल ने मीडिया को बताया कि उन्हें लगता है कि मेडिकल रिपोर्ट ही सबसे बेहतर होगी. उन्होंने दो दिन पहले बस हाल-चाल जानने के लिए शुभमन से बात की थी और वह तेजी से ठीक हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि श्रेयस ने भी अपना रिहैब शुरू कर दिया है, जो बहुत अच्छी बात है. मोर्कल ने कहा कि वे उनका टीम में वापस स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. अच्छी बात यह है कि वे स्वस्थ हैं और टीम में वापसी के लिए अपनी तैयारी शुरू कर रहे हैं. हालांकि मोर्कल ने दोनों खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी की कोई सटीक जानकारी नहीं दी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में गिल की हो सकती है वापसी
गिल की वापसी के लिए कोई निश्चित समयसीमा नहीं है, लेकिन उनके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 आई सीरीज के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. यह सीरीज वनडे सीरीज के बाद 9 दिसंबर से शुरू होने वाली है. बीसीसीआई ने अब तक पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है. दूसरी ओर, श्रेयस के लंबे समय तक मैदान से बाहर रहने की उम्मीद है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 तक मैदान से बाहर रह सकते हैं. दोनों की चोटों को देखते हुए, भारत ने तिलक वर्मा और रुतुराज गायकवाड़ को तीन वनडे मैचों की टीम में शामिल किया.
टेस्ट सीरीज में चोटिल हुए थे गिल
टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में गर्दन में ऐंठन की समस्या हुई थी. उस मैच में गिल ने केवल तीन गेंदों का सामना किया था और उसके बाद वह फिर मैदान पर नहीं लौटे. गिल को उस चोट की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए. गिल की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कप्तानी की और भारत को दोनों मैच गंवाने पड़े. दो मैचों की सीरीज भारत 0-2 से हार गया.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अय्यर को लगी थी चोट
श्रेयस अय्यर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें उपकप्तान नाया गया. श्रेयस तीसरे वनडे में हर्षित राणा की गेंद पर डाइविंग कैच लेने के बाद जानलेवा चोट के शिकार हो गए. बल्लेबाज के पेट में गहरी चोट लगी, जिससे उनकी तिल्ली फट गई और आंतरिक रक्तस्राव भी हुआ. अय्यर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक छोटी सी सर्जरी भी की गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. श्रेयस को अब भी डॉक्टरों ने निगरानी में रहने और भारी एक्सरसाइज से बचने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA वनडे सीरीज में रोहित कोहली की वापसी, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, मैच का पूरा शेड्यूल
Ashes 2025: गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, कमिंस को लेकर आया बड़ा अपडेट
