IND vs SA 1st ODI: रांची में दिख सकता है रो-को मैजिक, कई खिलाडियों के लिए बड़ा मौका, अफ्रीकी टीम लेगी परीक्षा!
IND vs SA 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे रांची में खेला जाएगा. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज की हार के बाद नई शुरुआत करने उतरेगी. रोहित और विराट से बड़ी उम्मीद होगी जबकि युवा यशस्वी जायसवाल. ऋषभ पंत और रुतुराज गायकवाड़ के लिए यह सीरीज खुद को साबित करने का अहम मौका है.
IND vs SA 1st ODI: टेस्ट सीरीज में मिली कड़ी हार को भुलाना आसान नहीं है. खासकर घर में सीरीज गंवाने की पीड़ा किसी और जीत से पूरी तरह नहीं मिटती. फिर भी लगातार हार से तो बेहतर जीत ही है. इसी सोच के साथ भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 30 नवंबर को रांची के JSCA स्टेडियम में पहला वनडे खेला जाएगा. यह सीरीज भले नजदीकी भविषय में बहुत बड़ी अहमियत न रखती हो, लेकिन टीम का मनोबल बढ़ाने, कोच गौतम गंभीर से दबाव कम करने और कई खिलाडियों के लिए खुद को दोबारा साबित करने का यह बड़ा मौका है.
नए शुरुआत की उम्मीद में उतरेगी टीम इंडिया
पहले वनडे में भारतीय टीम और कोच गंभीर का मकसद टेस्ट सीरीज की हार को पीछे छोड़कर नई शुरुआत करना होगा. टीम इंडिया इस मैच में बिना कप्तान शुभमन गिल और उप कप्तान श्रेयस अय्यर उतरेगी. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका लगभग पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगा. ऐसे में भारतीय टीम को नई जिम्मेदारी उठाने वाले खिलाडियों पर भरोसा करना होगा.
रोहित और विराट पर सबकी नजर
हर बार की तरह इस बार भी फैंस की नजरें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहेंगी. दोनों ने हाल में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन सवाल यह है कि क्या वे अपनी पुरानी लय के साथ वापसी कर पाएंगे. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक और अर्धशतक लगाकर दिखाया था कि उनमें अभी भी दम है. विराट ने दो बार बिना रन बनाए आउट होने के बाद आखिरी मैच में अर्धशतक लगाकर उम्मीद जगाई थी. यह सीरीज उनके वर्ल्ड कप 2027 की संभावनाओं के लिहाज से भी अहम साबित हो सकती है.
यशस्वी जायसवाल के सामने फिर वही चुनौती
युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए यह सीरीज बहुत खास है. उन्हें इस साल की शुरुआत में वनडे डेब्यू का मौका मिला था और करीब नौ महीनों बाद वे फिर इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. टेस्ट में उन्होंने खुद को साबित किया है लेकिन साउथ अफ्रीका उनकी राह में बार बार चुनाैती बनता रहा है. जायसवाल के लिस्ट ए में 52 का औसत है लेकिन इतने लम्बे अंतराल के बाद वनडे में लौटना आसान नहीं होगा. उनके सामने अच्छे प्रदर्शन का दबाव भी रहेगा.
पंत और गायकवाड़ के लिए भी बड़ा मौक़ा
इस सीरीज का महत्व सिर्फ जायसवाल तक सीमित नहीं है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए भी यह बड़ा मौका है. पंत लिमिटेड ओवर्स में अपनी जगह पक्की करने के लिए अभी भी संघर्ष कर रहे हैं. पिछले दो साल में उन्होंने सिर्फ एक वनडे खेला है. अब सवाल यह है कि श्रेयस अय्यर की जगह क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. गायकवाड़ करीब एक साल बाद वनडे टीम में लौटे हैं. वे बैकअप ओपनर हैं लेकिन उन्हें नंबर चार पर भी उतारा जा सकता है. छह वनडे में उन्होंने सिर्फ 115 रन बनाए हैं. ऐसे में इस सीरीज में अच्छा मौका बनाकर वे खुद को टीम के लिए उपयोगी साबित कर सकते हैं.
साउथ अफ्रीका का आत्मविश्वास ऊंचा
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में 2-0 की ऐतिहासिक जीत के बाद आत्मविश्वास से भरा हुआ है. वनडे टीम भले टेस्ट से अलग हो लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा जैसे कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी इस सीरीज में भी मौजूद रहेंगे. टीम का मनोबल बहुत ऊंचा है और वह दमदार शुरुआत करना चाहेगी. हालांकि तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की कमी उन्हें परेशान कर सकती है, क्योंकि रबाडा ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों को अक्सर मुश्किल में डाला है. उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: अर्शदीप सिंह की गेंद पर कोहली ने लगाया छक्का, तो शांत नहीं रह पाए पंत
रांची वनडे में कितने नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे कप्तान केएल राहुल, खुद किया खुलासा
क्या रांची वनडे मैच देखने स्टेडियम जाएंगे एमएस धोनी, जानें कप्तान केएल राहुल ने क्या कहा
