Video: वर्ल्ड कप में भारत के साथ हुआ धोखा, हारकर भी टॉस जीत गया पाकिस्तान, देखें वीडियो
IND vs PAK: महिला विश्व कप मुकाबले में रविवार को भारत के साथ बड़ा धोखा हुआ? पाकिस्तान टॉस हारकर भी जीत गया. टॉस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान टीम की कप्तान ने कुछ कॉल किया था, जबकि मैच रेफरी ने कुछ और सुना और फैसला पाकिस्तान के पक्ष में हुआ.
IND vs PAK: महिला वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में टॉस के दौरान मैच रेफरी शांड्रे फ्रिट्ज से गलती हो गई. इस गलती की वजह से उन्होंने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना को टॉस विजेता घोषित कर दिया. टॉस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भारत के साथ चीटिंग का आरोप लगा रहे हैं.
पाकिस्तान टीम की कप्तान ने टेल्स कॉल किया था, रेफरी ने हेड्स सुना
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला और सना ने ‘टेल्स’ कहा लेकिन फ्रिट्ज ने सुनने में गलती की और इसे ‘हेड्स’ समझ लिया. फिर प्रस्तोता मेल जोन्स ने भी उन्हें टॉस विजेता घोषित किया. सिक्का ‘हेड्स अप’ गिरा लेकिन टॉस का विजेता पाकिस्तान को माना गया. जिससे उन्होंने बादलों से भरे आसमान में पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना.
भारतीय कप्तान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और पाकिस्तानी कप्तान के बाद जोन्स से बात करने के लिए उनके पास गईं. उन्होंने सना से हाथ नहीं मिलाया.
ये भी पढ़ें: बिल्कुल खेलना चाहता… रोहित शर्मा ने 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान, 33 सेकंड का वीडियो कर देगा भावुक
