‘किसी को नहीं रोकेंगे…’ पाकिस्तानी फिर करेंगे ‘गंदी हरकत’, कप्तान सलमान आगा ने उगला जहर

IND vs PAK: इस बार भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल नहीं की. कप्तान सलमान आगा ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों को आक्रामकता दिखाने से नहीं रोकेंगे. पिछली बार सुपर चार मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस राऊफ और साहिबजादा फरहान ने कुछ शर्मनाक हरकतें की थीं, जिसके बाद उनपर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है. ऐसा माना जा रहा है कि फाइनल में भी पाकिस्तानी अपनी हरकतों से बात नहीं आएंगे.

By AmleshNandan Sinha | September 27, 2025 10:00 PM

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को मैदान पर शर्मनाक हरकतों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) फटकार लगाई है. यहां तक कि आईसीसी ने राऊफ पर मैच फीस का 30 फीसदी फाइन भी लगाया है. राऊफ ने 21 सितंबर को भारत के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में बाउंड्री पर दर्शकों को उकसाने के लिए कुछ शर्मनाक इशारे किए थे. वह मैदान पर भी भारतीय बल्लेबाजों से बहस कर रहे थे. जबकि फरहान ने अर्धशतक जड़ने के बाद बंदूक चलाने का नकल करते हुए जश्न मनाया था. दोनों को आईसीसी की कार्रवाई का सामना करना पड़ा. do not stop anyone Pakistanis to again commit a shameful act Captain Salman Agha said

पाकिस्तानी खूब दिखाते हैं एग्रेशन

अब फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा ने कहा कि वह फाइनल के दौरान अपने किसी खिलाड़ी को जश्न मनाने और खुद को अभिव्यक्त करने से नहीं रोकेंगे. फाइनल की पूर्व संध्या पर बोलते हुए आगा ने जोर देकर कहा कि वह अपने खिलाड़ियों को तब तक नहीं रोकेंगे जब तक वे सीमा पार नहीं करते. आगा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हर व्यक्ति को अपनी भावनाएं व्यक्त करने का अधिकार है. अगर हम तेज गेंदबाजों को भावनाएं व्यक्त करने से रोक देंगे तो फिर क्या बचेगा? मैं किसी को भी तब तक नहीं रोकूंगा जब तक वह अपमानजनक न हो.’

आईसीसी ने पाकिस्तानियों को दी चेतावनी

राऊफ और फरहान ने भारत के खिलाफ मैच में कथित रूप से भड़काऊ गतिविधियों के लिए आईसीसी की सुनवाई के दौरान खुद को निर्दोष बताया था. सुनवाई मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पाकिस्तान टीम के होटल में की. दोनों खिलाड़ी उनके सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए, हालांकि उनके जवाब लिखित में दिए गए थे. उनके साथ टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा भी थे. बीसीसीआई ने बुधवार को एक औपचारिक शिकायत में दोनों पर भड़काऊ इशारे करने का आरोप लगाया. दोनों कट्टर पड़ोसी रविवार को प्रतियोगिता के फाइनल में भिड़ेंगे.

पहली बार एशिया कप फाइनल में भिड़ेगा भारत-पाकिस्तान

आगा ने ग्रुप चरण और सुपर फोर में भारत से मिली हार पर भी विचार करते हुए कहा कि उन्होंने अधिक गलतियां कीं. उन्होंने कहा, ‘भारत बनाम पाकिस्तान मैच दबाव लेकर आते हैं. पिछले दो मैचों में हम इसलिए हारे क्योंकि हमने ज्यादा गलतियां कीं.’ रविवार को दुबई में होने वाला मुकाबला एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार होगा. भारत ने पिछले दो मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को आसानी से हराया है. अब तीसरी बार टीम इंडिया का लक्ष्य एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम करने का है.

ये भी पढ़ें:-

कमॉन इंडिया! फाइनल में एक पंच और बेहाल हो जाएगा पाकिस्तान, फाइनल से पहले स्ट्रेंथ और वीकनेस पर दौड़ा लें एक नजर

धोनी के सामने कपिल देव ने रोहित शर्मा से रिबन काटने की रखी मांग, लेकिन हिटमैन के संस्कार हुए वायरल, Video

IND vs PAK: वसीम अकरम ने बताया इस स्ट्रेटजी से होगा पाकिस्तानी वार, फाइनल में भारत फेवरेट लेकिन एक इनिंग और…