पूर्व पाक दिग्गज ने MS Dhoni पर लगाया झूठा आरोप, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल भारत के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी पर विवादित बयान दिया है. अजमल ने धोनी पर झूठा आरोप भी लगाया है.

By Saurav kumar | July 2, 2023 4:45 PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों भारत में होने वाले वर्ल्ड कप और एशिया कप के आगमन को लेकर काफी चर्चा में बना हुआ है. इन दो मेगा इवेंट को लेकर हर दिन पाक क्रिकेट के पूर्व दिग्गज अलग-अलग बयान दे रहे हैं. इन्हीं बयानों से हटकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल भारत के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी पर विवादित बयान दिया है. धोनी पर दिए बयान के बाद अजमल काफी सुर्खियों में बने हुए हैं.

मेरे साथ किया गया अन्याय

सईद अजमल ने नादिर अली पॉडकास्ट में बात करते हुए महेंद्र सिंह धोनी पर झूठा आरोप लगाया है. उन्होंने साल 2012 में हुई भारत बनाम पाकिस्तान 3 वनडे मैचों की सीरीज को याद कर बड़ी बात कही है. अजमल ने कहा कि इस सीरीज में पाकिस्तान शुरुआती दो मैच जीतकर अजेय बढ़त बनाए हुआ थे. हमने तीसरे वनडे में भारत को 175 रनों पर समेट दिया था. इसमें मेरा अहम रोल था. इस मैच में मैंने 5 विकेट हासिल किया था. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 18 रन बनाए थे और दो कैच छोड़ा था. पर इसके बाद भी उस मैच में मैन ऑफ द मैच धोनी को दिया गया. सोशल मीडिया पर इस बयान के बाद सईद अजमल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. फैंस अजमल को बता रहे हैं कि मैन ऑफ द मैच का चयन कोई खिलाड़ी नहीं करते हैं.

सईद अजमल ने बोला झूठ

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने झूठ बोला है. दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में हुए इस मुकाबले में 36 रन बनाए थे. उन्होंने भारतीय पारी में सबसे अधिक रन बनाए थे. वहीं टीम इंडिया इस मैच में 175 नहीं बल्कि 167 रनों पर आलआउट हुई थी.

Also Read: IND vs WI: इस युवा स्टार के साथ वेस्टइंडीज पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीर

Next Article

Exit mobile version