IND vs NZ: गजब फॉर्म में विराट कोहली, सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर भारत की नजर
IND vs NZ: विराट कोहली की जबरदस्त फॉर्म ने टीम इंडिया की चोट की चिंताओं को कम कर दिया है. भारत अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने की कोशिश करेगा. वाशिंगटन सुंदर चोट की वजह से बाहर है, इसलिए प्लेइंग 11 में बदलाव मुमकिन है. रोहित और गिल से भी अच्छी शुरुआत की उम्मीद है ताकि वर्ल्ड कप से पहले टीम का कॉन्फिडेंस बना रहे.
IND vs NZ: विराट कोहली (Virat Kohli) जिस तरह की शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उसने भारतीय टीम की कई परेशानियों को कम कर दिया है. टीम के कुछ अहम खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हैं, लेकिन कोहली की बल्लेबाजी ने माहौल को पॉजिटिव बना दिया है. अब भारतीय टीम बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. भारत ने वडोदरा में खेला गया पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम की कोशिश यही होगी कि इस मैच को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली जाए और सीरीज अपने नाम कर ली जाए. कोहली और बाकी खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को देखकर लगता है कि टीम इंडिया इस काम को अंजाम देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
चोट और टीम में बदलाव की हलचल
पहले वनडे मैच के बाद टीम इंडिया के सामने कुछ फिटनेस की समस्याएं आई हैं. वाशिंगटन सुंदर पहले मैच में चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वो अब पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. चयनकर्ताओं ने उनकी जगह दिल्ली के युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया है. वहीं, मुख्य कोच गौतम गंभीर की रणनीति हमेशा ऑलराउंडर्स को खिलाने की रहती है, इसलिए उम्मीद है कि नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. इसके अलावा, ऋषभ पंत भी चोट की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में लाया गया है. जुरेल टीम के लिए एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज का विकल्प बन सकते हैं.
कोहली का जलवा और रिकॉर्ड
सभी की निगाहे एक बार फिर विराट कोहली पर टिकी होंगी. वो इस समय बहुत ही अलग अंदाज में क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. पहले मैच में भले ही वो अपने 54वें शतक से चूक गए हों, लेकिन उनकी 93 रन की पारी ने ही भारत की जीत की नींव रखी थी. उन्होंने वडोदरा में सबसे कम पारियों में 28,000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. कोहली अब खुलकर रन बना रहे हैं. उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी. रोहित शर्मा से भी टीम को एक अच्छी और तेज शुरुआत की उम्मीद होगी.
न्यूजीलैंड की चुनौती और उनकी गलतियां
भले ही न्यूजीलैंड पहला मैच हार गई हो, लेकिन उन्होंने भारत को आसानी से जीतने नहीं दिया था. कीवी टीम के पास हार के बावजूद आत्मविश्वास होगा क्योंकि उन्होंने विराट कोहली की शानदार पारी के बाद भी मैच को आखिर तक खींचा था. न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन ने शानदार गेंदबाजी करके मैच को काफी रोमांचक बना दिया था. हालांकि, न्यूजीलैंड को आखिरी के ओवर्स में कैच छोड़ने का भारी नुकसान उठाना पड़ा था. उनकी बैटिंग में डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन उनका मिडिल ऑर्डर (मध्यक्रम) इसका फायदा नहीं उठा पाया. इस मैच में वो अपनी इन गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे.
गेंदबाजी और पिच का मिजाज
भारत को अपनी गेंदबाजी, खास तौर पर स्पिन डिपार्टमेंट में थोड़ा सुधार करने की जरूरत है. पिछले मैच में तेज गेंदबाजों ने समझदारी दिखाई और गेंद की गति कम करके विकेट निकाले थे. अब यह मैच निरंजन शाह स्टेडियम में है, जहां की पिच बल्लेबाजों के लिए और भी बेहतर होने की उम्मीद है. ऐसे में स्पिनरों को यहां विकेट निकालने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. भारतीय बल्लेबाज भी कमजोर कीवी गेंदबाजी आक्रमण का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे और बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रणनीति
अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, इसलिए टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेगा. हालांकि वनडे और टी20 की टीमें काफी अलग हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी दोनों फॉर्मेट में खेलते हैं. जैसे कि तिलक वर्मा ग्रोइन की चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया का पूरा फोकस यही है कि सीरीज भी जीती जाए और वर्ल्ड कप से पहले कोई और बड़ा खिलाड़ी चोटिल न हो.
वनडे सीरीज के लिए भारत का अपडेट स्क्वाड:- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, यशस्वी जयसवाल, आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें-
कुछ भी सही नहीं… WPL 2026 में RCB से मिली करारी हार के बाद कोच अभिषेक नायर के बयान ने चौंकाया
WPL 2026: ‘टॉप ऑर्डर फ्लॉप, आरसीबी से करारी हार के बाद कप्तान मेग लैनिंग की दो टूक राय
WPL 2026: दीप्ति शर्मा की मेहनत बेकार, ग्रेस हैरिस ने 40 गेंदों में पलट दिया पूरा मैच
