IND vs NZ 1st ODI: RO-KO हैं तैयार, लगेगी कीवियों की क्लास! मैदान पर खुब बहाया पसीना, Video

IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बीसीसीआई का वायरल वीडियो देख सब हैरान हैं. वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने ट्रेडमार्क शॉट्स छोड़कर सिर्फ स्ट्रेट और कवर ड्राइव पर फोकस किया. आखिर 11 जनवरी के पहले मैच के लिए क्या है टीम इंडिया का सीक्रेट प्लान?

By Aditya Kumar Varshney | January 10, 2026 11:15 AM

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 11 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. बीसीसीआई (BCCI) ने एक्स (X) पर एक खास वीडियो साझा किया है जिसमें टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) वडोदरा के BCA स्टेडियम में अभ्यास करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की सबसे खास बात इन दोनों दिग्गजों का क्लासिक अंदाज है. इस सत्र में उन्होंने केवल तकनीकी शॉट्स पर ध्यान केंद्रित किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया है साथ ही फैंस भी इसको काफी पसंद कर रहे हैं.

स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव का दिखा संगम 

वायरल वीडियो में रोहित शर्मा और विराट कोहली पूरी तरह से अपनी तकनीक को निखारते नजर आए. रोहित शर्मा ने सत्र के दौरान एक भी पुल शॉट नहीं खेला, बल्कि उनका पूरा ध्यान सीधे बल्ले से खेलने पर रहा. उन्होंने बॉलर्स के खिलाफ शानदार स्ट्रेट ड्राइव और ऑन ड्राइव लगाए. वहीं विराट कोहली अपने सिग्नेचर कवर ड्राइव के साथ पूरी लय में दिखे. दोनों बल्लेबाज गेंद को बल्ले के बीचों-बीच ले रहे थे और उनकी टाइमिंग देख कर लग रहा था कि वे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने को तैयार हैं. नेट्स पर इन दोनों की जुगलबंदी ने वडोदरा के मैदान का माहौल गरमा दिया है.

11 जनवरी को वडोदरा में पहला घमासान 

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी को इसी वडोदरा के मैदान पर होगा. पहले मैच के लिए वडोदरा पूरी तरह सज चुका है और अभ्यास सत्र के वीडियो ने फैंस का जोश दोगुना कर दिया है. रोहित और विराट ने काफी देर तक एक साथ बल्लेबाजी की और एक-दूसरे के शॉट्स पर चर्चा भी की. अभ्यास के दौरान दोनों ही बल्लेबाज काफी गंभीर दिखे, जिससे यह साफ है कि टीम इंडिया इस सीरीज को हल्के में नहीं ले रही है. कीवी टीम के स्पिनर्स से निपटने के लिए कोहली ने नेट्स पर काफी देर तक पैरों का इस्तेमाल कर ड्राइव्स लगाए.

राजकोट और इंदौर में भी मचेगा धमाल 

तीन मैचों की इस सीरीज का पूरा शेड्यूल अब साफ हो चुका है. 11 जनवरी को वडोदरा में पहले मैच के बाद, सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा. इन तीनों ही शहरों में क्रिकेट को लेकर गजब का उत्साह है. वायरल वीडियो में दिख रही रोहित और विराट की फॉर्म अगर मैच में भी बरकरार रही, तो राजकोट और इंदौर के छोटे मैदानों पर चौकों-छक्कों की बरसात होना तय है.

फैंस के बीच वीडियो की मची धूम 

जैसे ही बीसीसीआई ने रोहित और विराट के अभ्यास का यह वीडियो डाला, कमेंट्स की बाढ़ आ गई. फैंस को यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि रोहित अपने आक्रामक अंदाज के बजाय तकनीकी शॉट्स (स्ट्रेट ड्राइव) पर काम कर रहे हैं. वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में हुए इस सत्र ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि 11 तारीख को होने वाला मुकाबला बेहद रोमांचक होगा. कोहली के कवर ड्राइव का वीडियो लोग बार-बार लूप पर देख रहे हैं. अब देखना यह है कि प्रैक्टिस का यह क्लासिक अंदाज मैच के दिन कीवी टीम के खिलाफ कितना कारगर साबित होता है.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: कल वडोदरा में होगा महामुकाबला! इस खिलाड़ी का प्लेइंग-11 से कटा पत्ता? देखें पिच रिपोर्ट

11 जनवरी से शुरू होगी IND vs NZ ODI सीरीज, जानें Live Streaming की पूरी डिटेल

न्यूजीलैंड की इस गेंदबाज ने WPL 2026 में रचा इतिहारस, MI की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड किया अपने नाम