IND vs ENG Test: टीम इंडिया की हार पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़, वीरेंद्र सहवाग ने की बल्लेबाजों की खिंचाई

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में होते हुए सात विकेट से हार गया. वीरेंद्र सहवाग ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि तीसरी पारी में रन बनने चाहिए थे. उन्होंने कहा कि टीम को अब भी काफी काम करने की जरूरत है.

By Agency | July 5, 2022 10:59 PM

इंग्लैंड से सात विकेट से हार के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारतीय टीम में कई समस्याएं हैं जिनका हल निकालने की जरूरत है. भारत को इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2-2 से बराबर की. सहवाग ने लिखा कि भारत के सामने कई मसले हैं. शीर्ष छह बल्लेबाजों में पुजारा और पंत ही रन बना पा रहे हैं. जडेजा अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है लेकिन शीर्षक्रम को रन बनाने होंगे. चौथी पारियों में गेंदबाजी भी खराब है.

सचिन ने की इंग्लैंड की तारीफ 

मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की तारीफ करते हुए कहा कि इंग्लैंड की खास जीत. जो रूट और जॉनी बेयरस्टॉ शानदार फॉर्म में हैं और बल्लेबाजी को आसान कर दिया. इंग्लैंड को जीत की बधाई. पूर्व हरफनमौला इरफान पठान ने कहा कि इंग्लैंड की यह जीत भारतीय टीम को खलेगी. कितनी आसान जीत. केविन पीटरसन ने कहा कि इंग्लैंड की यह नयी टेस्ट टीम शानदार है. सफर का मजा लीजिये. वहीं, एबी डिविलियर्स ने कहा, अद्भुत जीत. शानदार टेस्ट मैच.

Also Read: ENG vs IND 5th Test: कप्तान जसप्रीत बुमराह ने गिनाये इंग्लैंड से हार के कारण, बताया कहां हुई चूक
जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजों को ठहराया दोषी

भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों को फोड़ा. उन्होने कहा कि पहले तीन दिन दबाव बनाने के बाद हमने मैच पर से पकड़ छोड़ दी. जो रूट और जॉनी बेयरस्टॉ के शतकों की मदद से इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हराया. इंग्लैंड ने 378 रन का लक्ष्य हासिल कर टेस्ट की चौथी पारी में अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़े.

जॉनी बेयरस्टो ने दोनों पारियों में ठोका शतक

जॉनी बेयरस्टो ने पहली पारी में भी शतक बनाया था. बुमराह ने मैच के बाद कहा कि टेस्ट क्रिकेट की यही खूबी है कि तीन दिन अच्छा खेलने के बावजूद यह संभव है. हम चौथे दिन अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके और वहीं से मैच हमारी जद से निकल गया. उन्होंने कहा कि यह अगर मगर तो हमेशा रहेगा. पहले मैच में बारिश नहीं हुई होती तो हम सीरीज जीत जाते. लेकिन इंग्लैंड ने बहुत अच्छा खेला. बुमराह ने पहली पारी में शतक बनाने वाले ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की तारीफ की.

Also Read: ENG vs IND: भारत नहीं रच पाया इतिहास, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शतक के दम पर इंग्लैंड 7 विकेट से जीता
पंत और जडेजा ने मैच में वापसी करायी

उन्होंने कहा कि पंत और जडेजा ने जवाबी हमले से हमें मैच में लौटाया. हमने मैच पर दबाव बना लिया था. कप्तानी के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मैंने तय नहीं किया था. मुझे जिम्मेदारियां पसंद है. यह अच्छी चुनौती थी और टीम की कप्तानी करना गर्व की बात है और शानदार अनुभव भी.

Next Article

Exit mobile version