शार्दुल ठाकुर ने बुमराह और सिराज के खिलाफ जड़ दिए 122 रन, इंट्रा-स्क्वाड मैच रद्द

IND vs ENG: टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर एक और नया ऑलराउंडर मिल गया है. शार्दुल ठाकुर ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए इंट्रा-स्क्वाड मैच में बुमराह और सिराज जैसे गेंदबाजों के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली. उन्होंने गेंद से भी प्रभावित किया. अब प्लेइंग इलेवन के लिए शार्दुल ने बड़ा दावा पेश किया है.

By AmleshNandan Sinha | June 15, 2025 10:49 PM

IND vs ENG: ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए एक मजबूत दावा पेश किया, क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ इंट्रा-स्क्वाड मैच में इंडिया ए के लिए खेलते हुए नाबाद 122 रन बनाए. उनकी यह पारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों के सामने आई. इससे पहले, शार्दुल ने भारत ए के लिए गेंदबाजी करते हुए भी सभी को प्रभावित किया. उन्होंने केएल राहुल, शुभमन गिल और करुण नायर जैसे बल्लेबाजों को परेशान किया. इससे पहले, सरफराज खान ने दूसरे दिन 76 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली थी. दूसरे दिन स्टंप्स के समय शार्दुल क्रीज पर नाबाद थे. तीसरे दिन वे बल्लेबाजी करने आए और अपना शतक बनाया.

शार्दुल ने ठोका बड़ा दावा

अब प्रबंधन के सामने यह सिरदर्द है कि नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल में से किसे चुना जाए. शार्दुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने सभी पांच टेस्ट मैच खेले. बाद में उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में शतक भी लगाया. हालांकि, गेंद से उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा. शार्दुल को विपरीत परिस्थितियों में विकेट लेने का हुनर ​​है और उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है. हेडिंग्ले टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं, यह देखना अभी बाकी है.

पिछली बार 2023 में शार्दुल ने खेला था टेस्ट

शार्दुल को मुंबई के लिए एक मजबूत घरेलू सत्र के आधार पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. इस ऑलराउंडर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. उन्होंने अब तक 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 331 रन बनाए हैं और 31 विकेट लिए हैं. भारत और भारत ए के बीच खेले जा रहे इंट्रा-स्क्वाड मैच को प्रबंधन ने तीसरे दिन के बीच में ही रद्द कर दिया. यह खेल सोमवार, 16 जून तक चलना था. हालांकि, प्रबंधन ने ढाई दिन बाद मैच को रद्द कर दिया. लगभग आठ सत्र खेले गए.

सरफराज ने भी जड़ा शतक

भारत की ओर से केएल राहुल और शुभमन गिल ने बल्ले से प्रभावित किया. दोनों ने अर्धशतक जमाए और भारत को 469 रन बनाने में मदद की. इंडिया ए के लिए सरफराज ने 76 गेंदों पर 101 रन बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए मुख्य टीम में नहीं चुना गया है. दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए. नीतीश कुमार रेड्डी ने भी एक विकेट लिया. भारतीय टीम अब मंगलवार 17 जून को हेडिंग्ले के लिए रवाना होगी. पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होगा.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: इंग्लैंड में गदर मचाने को बेकरार हैं कुलदीप यादव, जडेजा से ले रहे टिप्स

IND vs ENG: गंभीर की गैरमौजूदगी में इस दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पार लगाएंगे टीम इंडिया की नैया