क्या करुण नायर का करियर हो गया खत्म? भारतीय कोच ने दे दिया बड़ा बयान
IND vs ENG: भारत के सीनियर बल्लेबाज करुण नायर को जब क्रिकेट ने एक और मौका दिया, तब वह खुद का साबित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में करुण ने कोई खास पारियां नहीं खेली हैं. अब उनके करियर को लेकर सवाल होने लगे हैं. हालांकि भारत के सहायक कोट रयान टेन ने खुलकर स्पष्ट नहीं कहा कि वह चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं. फिर भी उनके खेल को उतना खराब भी नहीं कहा.
IND vs ENG: इंग्लैंड बनाम भारत सीरीज में अब तक करुण नायर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. हेडिंग्ले, एजबेस्टन और लॉर्ड्स में खेले गए तीन टेस्ट मैचों के बाद, नायर ने 22 से भी कम की औसत से केवल 131 रन बनाए हैं. ऐसा नहीं है कि नायर तीनों मैचों में पूरी तरह से लय में नहीं दिखे, उन्होंने कुल 249 गेंदों का सामना किया, लेकिन तेज गति और सीम मूवमेंट को एक साथ संभालने में उन्हें एक अलग ही समस्या का सामना करना पड़ा. करुण नायर को दोबारा भारतीय टीम की जर्सी पहनने में आठ साल लग गए, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अपनी दूसरी पारी शुरू करने के 25 दिन बाद ही, कर्नाटक के इस बल्लेबाज को कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ रहा है. Is Karun Nair career over Indian coach gave a big statement
सहायक कोच रयान ने गिनाई गलतियां
भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशे ने टीम में करुण नायर की जगह को लेकर अनिश्चितता दूर कर दी है. सहायक कोच ने कहा कि टीम दो टेस्ट हारने के बावजूद अच्छे मूड में है, जबकि वे जीतने की स्थिति में थे. उन्होंने कहा, ‘जब आप सीरीज में 2-1 से पीछे हों, तो यह थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन हमें लगता है कि हमारे खिलाड़ी सीरीज के ज्यादातर समय शानदार रहे हैं. बहुत कम समय में लगातार कई विकेट गंवाना, जाहिर तौर पर दोनों हार की मुख्य वजह रही है.’ उन्होंने कहा, ‘शायद हेडिंग्ले में दोनों बार और जाहिर तौर पर रात में और सुबह लॉर्ड्स में सबसे पहले, हमें लगता है कि मैच में हमारी हार का कारण एक बार फिर 40 रन पर छह विकेट खोना था.’
भारत को नायर से काफी उम्मीदें
रयान ने कहा, ‘अगर आप सभी बल्लेबाजों की रन संख्या देखें, तो वे सभी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. करुण जैसे खिलाड़ी की लय और गति अच्छी है. हम इन तीनों से और रन चाहते हैं. मुख्य संदेश यह है कि हम इस बात पर ध्यान केंद्रित करें कि हमने क्या अच्छा किया है और उन छोटी-छोटी बातों को सुधारें जिनकी वजह से हमें नतीजे नहीं मिल पाए.’ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत को नायर से मजबूती की उम्मीद है, जो घरेलू सर्किट पर रनों का पहाड़ खड़ा करने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
साई सुदर्शन की हो सकती है प्लेइंग इलेवन में वापसी
भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है और अगला मैच अभी एक सप्ताह दूर है, इसलिए प्रबंधन को यह निर्णय लेना होगा कि नायर को बरकरार रखा जाए या युवा साई सुदर्शन पर विश्वास किया जाए. सुदर्शन को अपने पहले मैच के बाद अंतिम एकादश से बाहर रखा गया था. बाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने कोई बड़ी गलती नहीं की थी कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, बल्कि ऐसा आठवें नंबर पर एक अतिरिक्त बल्लेबाजी विकल्प को शामिल करने के लिए किया गया. लगभग एक महीने बाद, ओल्ड ट्रैफर्ड में नायर की जगह 23 वर्षीय सुदर्शन को शामिल करना अंतिम एकादश में एकमात्र बदलाव हो सकता है, क्योंकि भारत 23 जुलाई से शुरू होने वाले मैच में सीरीज बराबर करना चाहेगा.
ये भी पढ़ें…
‘फिट नहीं तो मत खेलो, व्यक्तिगत पसंद क्यों…’, लॉर्ड्स के ‘बादशाह’ का बुमराह पर हमला
सचिन-कोहली के बराबर फैन फॉलोइंग, 14 साल के स्टार ने इंग्लैंड में कमाई ये दौलत
