‘बुमराह को आराम चाहिए तो…’, अनिल कुंबले ने वर्कलोड पर निकाला बीच का रास्ता

IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में केवल तीन ही मैच खेलेंगे. उन्होंने दो मैच पहले ही खेल लिए हैं और अब बाकी बचे दो मैचों में से एक में खेलेंगे. हालांकि, भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले का कहना है कि बुमराह को दोनों टेस्ट खेलने चाहिए. दोनों टेस्ट काफी अहम हैं और चौथे टेस्ट में भारत हारता है तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी. उन्होंने कहा कि बुमराह को अगर आराम चाहिए तो वह घरेलू सीरीज में ले सकते हैं.

By AmleshNandan Sinha | July 18, 2025 5:50 PM

IND vs ENG: लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की हार के बाद, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भारतीय टीम को कुछ जरूरी सलाह दी है. पांच मैचों की सीरीज में भारत इस समय 1-2 से पिछड़ गया है. कुंबले चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह बचे हुए दोनों मैच खेलें और टीम को संकट से उबारें. जियोहॉटस्टार के शो ‘फॉलो द ब्लूज’ में बात करते हुए कुंबले ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर कहूंगा कि बुमराह को अगला टेस्ट खेलना चाहिए क्योंकि यह बेहद अहम मुकाबला है. अगर वह नहीं खेलते हैं और भारत हार जाता है, तो सीरीज यहीं खत्म हो जाएगी.’ If Bumrah needs rest then Anil Kumble an idea on workload

घरेलू सीरीज में आराम ले सकते हैं बुमराह

कुंबले ने कहा, ‘बुमराह को बाकी दोनों टेस्ट खेलने चाहिए. उन्होंने पहले कहा था कि वह केवल तीन टेस्ट ही खेलेंगे, लेकिन इस सीरीज के बाद एक लंबा ब्रेक है. अगर उन्हें आराम चाहिए, तो वे घरेलू सीरीज से बाहर रह सकते हैं. लेकिन इस समय, उन्हें अगले दोनों टेस्ट में खेलना चाहिए.’ बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर, चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि बुमराह को लगातार टेस्ट न खेलने की सलाह दी गई थी. यह सतर्कता इस साल जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान उनकी पीठ में हुए स्ट्रेस रिएक्शन के कारण बरती जा रही है.

दो में से एक ही टेस्ट खेल पाएंगे बुमराह

बुमराह ने अब तक सीरीज में पहला और तीसरा टेस्ट खेला है और अपनी घातक गेंदबाजी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है. हालांकि, भारत दोनों ही मैच हार गया. सीरीज में अब दो टेस्ट बचे हैं और भारत 1-2 से पीछे है. पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि भारत को अगले सप्ताह मैनचेस्टर टेस्ट में हर हाल में बुमराह के साथ उतरना चाहिए. सीरीज के पहले टेस्ट में हेडिंग्ले के मैदान पर बुमराह ने भारत की कमजोर गेंदबाज में जान फूंकते हुए पहली पारी में 5/83 के आंकड़े दर्ज किए थे. हालांकि, इंग्लैंड की दूसरी पारी में वह विकेट नहीं ले सके और भारत को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी.

दो टेस्ट हार चुका है भारत, अब सीरीज दांव पर

तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर बुमराह ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया और रिकॉर्ड तोड़ पांच विकेट हॉल लिया. दूसरी पारी में दो और विकेट लेकर उन्होंने मैच में कुल 7/112 के आंकड़े हासिल किए, लेकिन भारत को 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेटे ने गुरुवार के ट्रेनिंग सेशन के बाद मैनचेस्टर में बुमराह की भागीदारी को लेकर संकेत दिए थे. उन्होंने कहा, ‘हम बुमराह को लेकर मैनचेस्टर में ही अंतिम फैसला लेंगे. हमें पता है कि वह अंतिम दो टेस्ट में से किसी एक के लिए उपलब्ध हैं. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि अब मैनचेस्टर में सीरीज दांव पर है, इसलिए उन्हें खिलाने की ओर झुकाव रहेगा.’

ये भी पढे…

Smriti Mandhana: जानें स्मृति मंधाना के जीवन के कुछ अनसुने किस्से, बॉयफ्रेंड के बारे में

WCL T20: फिर मैदान पर दिखेंगे युवराज, रैना और पठान, भारत-पाक में इस दिन होगा मुकाबला, यहां देख पाएंगे मैच

भारत की एक खिलाड़ी, तो पूरी इंग्लिश टीम पर लगा जुर्माना, इन गलतियों पर ICC ने दी सजा