IND vs BAN: बांग्लादेश से हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, आईसीसी ने लगाया भारी जुर्माना

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को बांग्लादेश केखिलाफ पहले वनडे मुकाबले में हार के बाद एक और बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए टीम पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है. रोहित शर्मा ने जुर्माने को स्वीकार कर लिया है, इस वजह से आगे की सुनवाई नहीं होगी.

By AmleshNandan Sinha | December 5, 2022 5:55 PM

भारत को रविवार को पहले वनडे मैच में बांग्लादेश के हाथों एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा. एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने मेहदी हसन मिराज के कारनामे से हारी हुई बाजी जीत ली. टीम इंडिया को इस हार के बाद एक और झटका लगा है. स्लो ओवर रेट के लिए आईसीसी ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पर जुर्माना लगाया है. आईसीसी ने मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगाया है.

मैच फीस का 80 फीसदी लगा जुर्माना

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पैनल के मैच रेफरी रंजन मदुगले ने यह जुर्माना लगाया. भारत ने निर्धारित समय में चार ओवर कम किये थे. खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में ओवर पूरे न करने पर खिलाड़ियों पर प्रति ओवर की दर से उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.

Also Read: IND vs BAN: टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल पर जताया भरोसा, क्या ऋषभ, संजू और ईशान का कट सकता है पत्ता?
रोहित शर्मा ने स्वीकार किया जुर्माना

आईसीसी के बयान के अनुसार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यह जुर्माना स्वीकार कर लिया है और इसलिए इस मामले में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर माइकल गॉ और तनवीर अहमद, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने भारतीय टीम पर धीमी ओवर गति के आरोप लगाये थे. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे बुधवार को खेला जायेगा.

सीरीज में पिछड़ चुका है भारत

भारत तीन मैचों के इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुका है. अगले मुकाबले में टीम इंडिया का प्रयास होगा कि वह मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करे. मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाये. भारतीय बल्लेबाज बांग्लादेशी स्पिनर शाकीब अल हसन के आगे बेबस दिखे. शाकीब ने पांच विकेट चटकाया. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और उस समय बांग्लादेश के 9 विकेट चटका दिये, जब उसे जीत के लिए 51 रनों की जरूरत थी. लेकिन परिणाम भारत के पक्ष में नहीं रहा.

Next Article

Exit mobile version