India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने बनाई थी खास रणनीति, कर दिया खुलासा

India vs Australia: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने दो पहले जो दर्द मिला था, उसका बदला ले लिया. भारत की जीत के नायक विराट कोहली रहे. उन्होंने मैच के बाद अपनी रणनीति का खुलासा किया है.

By ArbindKumar Mishra | March 5, 2025 9:31 PM

India vs Australia: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाले विराट कोहली ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में वो खास रणनीति के तहत मैदान में उतरे थे.

विराट कोहली में रनों की भूख जिंदा है

विराट कोहली ने एक खास बातचीत में बताया, “मुझे क्रिकेट से प्यार है और बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है. जब तक खेल और बल्लेबाजी के प्रति प्यार जिंदा है, तब तक सब कुछ अपने आप ठीक हो जाती हैं.” उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि मौके के अनुसार अपना खेल दिखाएंगे. उन्होंने बाउंड्री भी लगाया, तो सिंगल और डबल से भी काम चलाया. उन्होंने कहा- “टीम जो चाहती है, उसके लिए काम करते रहें, आपको अक्सर ऐसे ही नतीजे मिलते रहेंगे.”

विराट कोहली ने खेली 84 रनों की पारी, ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से सम्मानित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 98 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने केवल 5 चौके लगाए और एक भी छक्का नहीं जमाया. कोहली ने टीम को जब जैसी जरूरत थी, वैसा खेल दिखाया. कोहली की पारी में सिंगल और डबल भी शामिल हैं. मैच जिताऊ पारी के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ दी मैच से सम्मानित भी किया गया.

भारत ने 440 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला

19 नवंबर 2023 का दिन भारत शायद कभी नहीं भूल पाएगा. जब ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराकर चैंपियन बना था. लेकिन भारत ने 440 दिन के बाद कंगारुओं को धुल चटाकर उस हार का बदला ले लिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई.