IND vs AUS: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में पहली बार शून्य पर आउट, बेहद खराब रही वापसी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 18 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए. यह पहली बार है जब कोहली ऑस्ट्रेलिया में शून्य पर आउट हुए हैं. रोहित भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 8 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान शुभमन गिल 10 रन पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे.

By AmleshNandan Sinha | October 19, 2025 10:55 AM

IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही, क्योंकि रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में वह एक भी रन बनाने में नाकाम रहे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद 36 वर्षीय कोहली क्रीज पर सिर्फ आठ गेंद ही खेल पाए. पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल के बाद अपना पहला मैच खेल रहे कोहली सातवें ओवर की पहली गेंद पर मिशेल स्टार्क की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. चौथे ओवर में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के जोश हेजलवुड की गेंद पर अपना विकेट गंवाने के बाद कोहली क्रीज पर आए थे.

8 गेंद खेल बना खाता खोले आउट हुए कोहली

इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर विराट कोहली रन बनाने के लिए काफी बेचैन नजर आए, लेकिन नाकाम रहे. सातवें ओवर में कोहली का समय समाप्त हो गया जब स्टार्क ने उन्हें आउट कर दिया. यह उनके करियर का पहला मौका था जब यह अनुभवी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैचों में शून्य पर आउट हुआ. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 30 वनडे पारियों में यह पहली बार था जब कोहली शून्य पर आउट हुए. इस विकेट के साथ, स्टार्क सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों में जेम्स एंडरसन के बाद कोहली को दो बार शून्य पर आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए.

रोहित शर्मा भी नहीं दिखा पाए कोई कमाल

विराट कोहली के आउट होने की बात करें तो, स्टार्क ने एक पिच-अप गेंद डाली और हमेशा की तरह, कोहली ने उसे अपने शरीर से दूर एक बड़ा ड्राइव लगाने की कोशिश की. गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से टकराया और कूपर कोनोली ने बैकवर्ड पॉइंट पर बाईं ओर डाइव लगाकर एक कलाबाजी भरा कैच लपका. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत का शीर्ष क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया और रोहित, विराट और शुभमन गिल सभी ने सस्ते में अपने विकेट गंवा दिए. जोश हेजलवुड की एक शानदार गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई.

18 के स्कोर पर भारत ने गंवाए 3 विकेट

भारतीय कप्तान गिल लेग साइड में कैच आउट हुए और 10 रन के स्कोर पर नाथन एलिस को अपना विकेट दे बैठे. रोहित ने आठ रन बनाए जबकि गिल 18 गेंद ही खेल पाए. भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों रोहित, गिल और कोहली ने कुल 18 रन बनाए, जो मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से वनडे मैचों में उनका सबसे कम स्कोर है, जहां शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने सिर्फ तीन रन बनाए थे. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित और कोहली ने पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. दोनों के भविष्य को लेकर काफी चर्चा हो रही है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज़ काफी अहम है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका दिया.

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: नहीं चला हिटमैन का बल्ला, 8 रन बनाकर हुए आउट, Video

सेलेक्टर्स ने किया इग्नोर, अब रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहा है CKS का ये बल्लेबाज