IND vs AUS Test Series: पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चेताया, कहा- कोहली को मत छेड़ना, नहीं तो…

IND vs AUS Test Series मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) से वाक्युद्ध में नहीं पड़ने की सलाह दी है, क्योंकि उनका कहना है कि इससे कोहली और उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की ‘अतिरिक्त प्रेरणा' मिल जायेगी. बार्डर गावस्कर ट्रॉफी 17 दिसंबर को एडीलेड ओवल पर दिन रात के मैच से शुरू होगी.

By Agency | November 6, 2020 1:44 PM

IND vs AUS Test Series मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) से वाक्युद्ध में नहीं पड़ने की सलाह दी है, क्योंकि उनका कहना है कि इससे कोहली और उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की ‘अतिरिक्त प्रेरणा’ मिल जायेगी. बार्डर गावस्कर ट्रॉफी 17 दिसंबर को एडीलेड ओवल पर दिन रात के मैच से शुरू होगी.

इसके बाद मेलबर्न (26 दिसंबर से), सिडनी (सात जनवरी से) और ब्रिसबेन (15 जनवरी से) में मैच खेले जायेंगे. दौरे की शुरूआत 27 नवंबर से तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के जरिए होगी. वॉ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर डाले गये वीडियो में कहा, ‘छींटाकशी से विराट कोहली को कोई परेशानी नहीं होगी. महान खिलाड़ियों पर इससे असर नहीं पड़ता. इसलिए इससे दूर ही रहें.’

उन्होंने कहा, ‘इससे उन्हें और रन बनाने की अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी. इसलिए उस पर शब्दों के बाण नहीं छोड़ना ही बेहतर है.’ ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान टिम पेन और उनकी टीम ने भारतीय टीम के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यही गलती की थी और भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीती. वॉ ने कहा, ‘कोहली विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और वह श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहना चाहता है.’

Also Read: Happy Birthday Virat Kohli: जन्मदिन पर कोहली को बधाइयों का तांता, जानें उनके अब तक के रिकॉर्ड्स

उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार भारत में स्टीव स्मिथ और वह आमने सामने थे जिसमें स्मिथ तीन शतक लगाकर आगे रहे. यह भी उसके जेहन में होगा और वह ज्यादा रन बनाना चाहेगा. उन्होंने कहा कि बतौर खिलाड़ी कोहली अब कहीं अधिक नियंत्रित है और भारत को विदेश में जीत दिलाने को बेताब भी.

उन्होंने कहा, ‘वह पहले से अधिक परिपक्व है और नियंत्रित भी. वह चाहता है कि भारत विदेश में जीतकर नंबर वन की अपनी रैंकिंग के साथ न्याय करे. वह टीम को उस मुकाम पर ले गया है, जहां वह पहले नहीं गई.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version