ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदल गया भारतीय टीम का कप्तान, शुभमन गिल की जगह यह खिलाड़ी संभालेगा कमान
IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरु होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल की जगह सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी. गिल बतौर उपकप्तान टीम का साथ देंगे. वहीं सीरीज में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का भी जलवा दिखेगा.
IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज खत्म हो गई है. टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से कैनबरा में होगा. 5 मैचों की इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई चेहरे बदले गए हैं. कुछ खिलाड़ी जो वनडे में टीम का हिस्सा नहीं थे अब ऑस्ट्रेलिया में टी20 में अपना जलवा चलाते दिखेंगे. इसके साथ ही वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इस टी20 सीरीज में कप्तान की भूमिका में नहीं नजर आएंगे. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर टीम की कमान होगी. गिल बतौर उपकप्तान टीम के साथ जुड़े रहेंगे.
सूर्यकुमार होंगे कप्तान
29 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरु हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान के रुप में सूर्यकुमार यादव नजर आएंगे. वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालने वाले युवा खिलाड़ी शुभमन गिल इस सीरीज में उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. इसके साथ ही वनडे सीरीज की टीम से कुछ अलग होगा टी20 का स्क्वाड. इस टीम में बुमराह की भी वापसी हुई है.
जसप्रीत बुमराह की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं रहने वाले भारत के स्टार बॉलर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टीम में लौट आए हैं. बुमराह टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का हिस्सा है. उनके अलावा टीम में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा भी नजर आएंगे. लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी चोट के कारण टी20 सीरीज से भी बाहर रहेंगे.
दुबे पर होगी ऑलराउंडर की जिम्मेदारी
एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला है. हार्दिक के चोटिल होने के कारण टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में शिवम दुबे की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. दुबे को एशिया कप की तरह अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखना होगा और टीम के लिए अहम योगदान देना होगा. इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल पर भी फैंस की नजर रहेगी.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसम और तिलक वर्मा पर मिडिल ऑर्डर में टीम को संभालने की जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही संजू को एक सीनियर प्लेयर की जिम्मेदारी भी निभानी होगी, वह इस युवा टीम में एक अनुभवी खिलाड़ी हैं.
भारत का स्क्वाड:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें–
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की टीम में वापसी
भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल प्रतिका रावल वर्ल्ड कप से बाहर, इस युवा खिलाड़ी की टीम में वापसी
कब और कहां देखें IND vs AUS टी20 मैच की Live Streaming और मैच का समय, जानें पूरी डिटेल
