‘म्यूजिकल चेयर खेलना बंद करो’, बैटिंग ऑर्डर में उलटफेर पर गौतम गंभीर को मिली कड़ी चेतावनी
IND vs AUS: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सदागोपन रमेश ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के लिए चीफ कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ता है और यही कारण है कि मेलबर्न में भारत को हार का सामना करना पड़ा. भारत ने शुक्रवार को दूसरे टी20 में शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को प्रमोट किया. हालांकि राणा ने 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
IND vs AUS: भारत के पूर्व ओपनर सदागोपन रमेश ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को बल्लेबाजी के लिए भेजने पर मुख्य कोच गौतम गंभीर की कड़ी आलोचना की. भारत यह मैच चार विकेट से हार गया. अक्षर पटेल का विकेट गिरने के बाद राणा को मैदान पर उतारना फैंस और क्रिकेट पंडित दोनों को हैरान कर गया और इस ऑलराउंडर को दुबे से पहले भेजने के फैसले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, दिल्ली के हर्षित ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और छठे विकेट के लिए अभिषेक शर्मा के साथ मजबूत साझेदारी की. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए और जेवियर बार्टलेट की गेंद पर आउट हो गए. Stop playing musical chairs Gautam Gambhir gets stern warning for shuffling batting order
हर्षित राणा ने की बेहद खराब गेंदबाजी
हर्षित का गेंदबाजी प्रदर्शन उम्मीद से बहुत खराब रहा और उन्होंने दो ओवर में 27 रन लुटा दिए, क्योंकि पावरप्ले के अंदर मिशेल मार्श और ट्रैविस हेड ने उनको निशाना बनाया. दुबे से पहले राणा के प्रमोशन के बारे में बात करते हुए, रमेश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कहा, ‘जो अच्छा खाना बनाता है उसे ड्राइवर नहीं बनाया जा सकता और एक अच्छा ड्राइवर कुक नहीं बन सकता. इसी तरह, प्रबंधन को प्रत्येक खिलाड़ी की ताकत और टीम में उसकी प्राथमिक भूमिका पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उस भूमिका में उनके प्रदर्शन को अधिकतम करने का लक्ष्य रखना चाहिए. अगर वे कुछ अतिरिक्त करते हैं, तो यह अच्छी बात है.’
संजू सैमसन को भी तीसरे नंबर पर किया गया प्रमोट
रमेश ने आगे कहा, ‘उनका छुपा हुआ कौशल प्राथमिक भूमिका नहीं बन जाना चाहिए और मुझे डर है कि भारतीय टीम में यही हो रहा है. एक गेंदबाज जो बल्लेबाजी कर सकता है, उसे पहले गेंदबाजी करनी चाहिए और इसी तरह, एक बल्लेबाज जो बल्लेबाजी कर सकता है, उसे पहले गेंदबाजी करनी चाहिए. प्रबंधन को इस बारे में स्पष्ट होना चाहिए. भारत अभी इसी दिशा में पिछड़ रहा है.’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी भारत ने संजू सैमसन को कप्तान सूर्यकुमार यादव से पहले प्रमोट किया और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा. हालांकि, दाएं हाथ का यह बल्लेबाज कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गया.
बल्लेबाजी के साथ प्रयोग खतरनाक
रमेश ने अब मौजूदा प्रबंधन को सलाह दी है कि वे बल्लेबाजी क्रम के साथ म्यूजिकल चेयर का खेल बंद करें. उन्होंने कहा, ‘भारत को अपने बल्लेबाजी क्रम के साथ म्यूजिकल चेयर का खेल बंद करना होगा. अगर वे 160 से 170 रन बनाते तो उनके जीतने की संभावना बहुत ज्यादा होती. क्या सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच में तीसरे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था? वह आउट भी नहीं हुए थे. फिर संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर क्यों भेजा गया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह ओपनिंग से नंबर 5 पर और अब नंबर 5 से नंबर 3 पर आ गए हैं. इस वजह से हर कोई असमंजस में है कि अगला बल्लेबाज कौन होगा. तिलक वर्मा ने नंबर 4 पर भारत को एशिया कप फाइनल जिताया था और आपने उन्हें नंबर 5 पर भेज दिया.’
ये भी पढ़ें-
Women World Cup Final: कब और कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका का फाइनल मुकाबला, जानें पूरी डिटेल
Shreyas Iyer Injury Update: अय्यर को अस्पताल से मिली छुट्टी, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
आप उसको खिलाओ… भारत की हार के बाद अश्विन ने की अर्शदीप की वकालत, IND vs AUS मैच में पर जताई नाराजगी
