IND vs AUS: बारिश बनी विलेन, ओवरों में हुई कटौती; पहला वनडे 26-26 ओवर का
IND vs AUS: बार-बार बारिश की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेला जा रहा पहला वनडे मुकाबला 26-26 ओवर का कर दिया गया है. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है. भारत ने अपने तीन विकेट 25 के स्कोर पर ही गंवा दिए, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और कप्तान शुभमन गिल के विकेट शामिल हैं. बारिश की वजह से तीसरी बार खेल को रोका गया है.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बारिश के कारण लगभग दो घंटे तक रुका रहा. समय की बर्बादी की वजह से मैच को घटाकर 35-35 ओवर का कर दिया गया. लेकिन जैसे ही खेल शुरू हुआ, फिर से बारिश ने खलल डाला और उसके बाद ओवरों को घटाकर 32-32 ओवर कर दिया गया. इसके बाद एक बार फिर बारिश की वजह से खेल रोका गया और ओवरों में कटौती कर इसे 26-26 ओवर कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. रोहित 8 रन बनाकर आउट हुए और कोहली खाता भी नहीं खोल पाए. IND vs AUS Rain plays havoc overs reduced first ODI to 32 overs each
45 के स्कोर पर भारत ने गंवाए 4 विकेट
बारिश की वजह से जिस समय पहली बार खेल रोका गया, उस समय भारत 11.5 ओवर के बाद 37/3 के छोटे स्कोर पर संघर्ष कर रहा था. श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल क्रीज पर थे. बारिश के बाद खेल शुरू हुआ तो श्रेयस ने कुछ देर अच्छी लय दिखाई, लेकिन वह भी जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए. ऐसे में भारत का स्कोर 45/4 हो गया. दूसरी बार खेल रुकने तक केएल राहुल और अक्षर पटेल क्रीज पर थे. 32 ओवर के मुकाबले में दो गेंदबाज अधिकतम 7-7 ओवर और बाकी गेंदबाज अधिकतम 6 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा डीएलएस के आधार पर लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया डीएलएस पद्धति के अनुसार संशोधित स्कोर का पीछा करेगा. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी, उसने पहले 10 ओवरों के भीतर कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे. रोहित और कोहली ने रविवार को तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में लंबे समय बाद वापसी कर रहे थे. रोहित और कोहली के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल भी जल्द ही 10 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 25/3 पर लड़खड़ा गया.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया निराश
टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद, रोहित और कोहली का भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया का यह आखिरी दौरा हो सकता है. 2027 विश्व कप से पहले भारत का ऑस्ट्रेलिया में कोई और वनडे दौरा निर्धारित नहीं है, जहां यह जोड़ी खेलना चाहती है. अभी तक यह भी तय नहीं है कि कोहली और रोहित 2027 में वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं. इस सवाल पर टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कुछ भी खुलकर नहीं बताया. उन्होंने कहा कि अभी वर्ल्ड कप में काफी समय है और उससे पहले दोनों किस स्थिति में रहते हैं, यह देखना जरूरी है.
ये भी पढ़ें…
IND vs AUS: नहीं चला हिटमैन का बल्ला, 8 रन बनाकर हुए आउट, Video
सेलेक्टर्स ने किया इग्नोर, अब रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहा है CKS का ये बल्लेबाज
