IND vs AUS : शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया को एक और झटका, शमी चोटिल, टेस्ट सीरीज से बाहर होने का खतरा

IND vs AUS, first Test, Australia, Team India, Mohammed Shami injured, Test series भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शृंखला के बाकी मैचों में खेलना संदिग्ध है क्योंकि शनिवार को शुरुआती टेस्ट में कलाई में चोट लगने के बाद वह खुद से ‘अपनी बांह को उठाने में भी असमर्थ' महसूस कर रहे थे.

By Agency | December 19, 2020 8:30 PM

IND vs AUS : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami injured) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शृंखला के बाकी मैचों में खेलना संदिग्ध है क्योंकि शनिवार को शुरुआती टेस्ट में कलाई में चोट लगने के बाद वह खुद से ‘अपनी बांह को उठाने में भी असमर्थ’ महसूस कर रहे थे.

पैट कमिन्स की उठती हुई गेंद भारतीय तेज गेंदबाज की कलाई पर लगी जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. जिससे भारतीय पारी 21.2 ओवर में महज 36 रन पर समाप्त हो गयी. टेस्ट इतिहास में भारत का यह न्यूनतम स्कोर है.

शमी को इसके बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आठ विकेट से मैच गंवाने के बाद कहा, ‘‘ शमी के बारे में अभी कुछ पता नहीं, उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है. शायद शाम तक पता चले कि क्या हुआ है.

Also Read: IND vs AUS 1st Test : ‘दर्द बयां नहीं कर सकता’, शर्मनाक हार के बाद बोले कप्तान कोहली

शमी के चोटिल होने के बाद टीम के मेडिकल स्टाफ उनकी मदद के लिए मैदान पहुंचे, लेकिन कुछ कोशिश के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम वापस लौटना सही समझा जिससे भारतीय पारी 21.2 ओवर मे सिमट गयी.

टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने दर्द कम करने वाले स्प्रे का इस्तेमाल किया लेकिन वह सहज नहीं हुए और बल्लेबाजी नहीं करने का फैसला किया. चार मैचों की शृंखला में भारतीय टीम अब 0-1 से पिछड़ गयी है. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबर्न में खेला जाएगा.

Also Read: IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर क्यों हो रही है 1947 की बात, जानें पूरा मामला

posted by – arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version