IND vs AUS 5th T20I: क्या इस मैच में मिलेगा रिंकू को मिलेगा मौका? जानें दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट
IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां T20 आज ब्रिसबेन में खेला जाएगा. भारतीय टीम 2-1 की बढ़त के साथ सीरीज जीतने के करीब है. गाबा की पिच तेज गेंदबाजों को मदद देती है, ऐसे में दोनों टीम सही प्लेइंग XI के साथ उतरना चाहेंगी. मैच दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा.
IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम 2-1 की अजेय बढ़त के साथ पहले ही सीरीज न हारने की स्थिति में है और अब लक्ष्य इस दौरे का अंत जीत के साथ करने का है. दोनों टीमों की नजरें इस मैच में पिच के व्यवहार और सही कॉम्बिनेशन उतारने पर होंगी, जिससे मैच का नतीजा काफी प्रभावित हो सकता है.
बल्लेबाजी में सुधार चाहेगा भारत
भारत ने पिछला मैच जीतकर बढ़त मजबूत बनाई थी, लेकिन टीम की बल्लेबाजी अभी भी चिंता का विषय है. शुभमन गिल की वापसी ने टॉप ऑर्डर को मजबूती दी, हालांकि टीम एक बार फिर मिडिल ऑर्डर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत अच्छी रणनीति के साथ आगे बढ़ा है, लेकिन उन्हें अपनी छोटी-छोटी पारियों को बड़ी पारी में बदलना होगा. तिलक वर्मा और जितेश शर्मा फॉर्म में नहीं दिखे हैं और आखिरी मैच उनके लिए खुद को साबित करने का मौका होगा.
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
निचले क्रम में अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने टीम को मजबूती दी है और दोनों बल्ले तथा गेंद से अहम योगदान दे रहे हैं. गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह लगातार विकेट निकालकर प्रभाव छोड़ रहे हैं. बुमराह के साथ उनकी जोड़ी तेज गेंदबाजी में भारत की ताकत बनी हुई है. वहीं वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर की स्पिन तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को मुश्किल में डाला है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान मिचेल मार्श, टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस पर निर्भर रही है. ट्रेविस हेड की कमी पिछले मैच में साफ दिखाई दी जब 168 के आसान लक्ष्य को हासिल करते हुए टीम 48 रनों से हार गई. मैथ्यू शॉर्ट टॉप ऑर्डर में प्रभाव नहीं छोड़ पाए, लेकिन वे इस मैच में वापसी की कोशिश करेंगे. गेंदबाजी में जोश हेजलवुड की कमी ऑस्ट्रेलिया को खल रही है. नाथन एलिस और एडम जैम्पा अनुभव के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं, लेकिन चौथे टी20 में टीम को विकेट निकालने में मुश्किल हुई. टीम आखिरी मैच में युवा बियर्डमैन को डेब्यू देने का विकल्प भी देख रही है.
ब्रिसबेन की पिच रिपोर्ट
गाबा की पिच तेज गेंदबाजों को शुरुआत में उछाल और स्विंग देती है. भारतीय बल्लेबाजों को यहां संभल कर खेलना होगा. ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स इस पिच पर शुरू से दबाव डालने की कोशिश करेंगे. हालांकि यह पिच सिर्फ गेंदबाजों की नहीं है यहां रन भी तेजी से बनते हैं. BBL में यहां कई हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखे गए हैं. अगर बल्लेबाज शुरुआत में सेट हो जाएं, तो बड़े स्कोर बनाना मुश्किल नहीं होगा. ऐसे में यह मैच रोमांचक हो सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत पेस और स्पिन का संतुलन बनाए रखते हुए बिना बदलाव भी उतर सकता है. जिसके चलते शायद रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले. क्योंकि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे रहे हैं.
संभावित XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी में स्थिरता चाहता है, इसलिए टॉप ऑर्डर में बदलाव की संभावना कम है. गेंदबाजी में एक बदलाव देखने को मिल सकता है, जहां बियर्डमैन को मौका दिया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया संभावित XI: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मिच ओवेन / जोश फिलिपे, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा.
कितने समय शुरु होगा IND vs AUS मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भारतीय समय आनुसार दोपहर 1:45 बजे शुरु होगा. इससे पहले 1: 15 बजे टॉस होगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS 5th T20I: ब्रिसबेन में बारिश बन सकती है विलेन! जानें गाबा की पिच और मौसम का हाल
