IND vs AUS: इंदौर पिच पर अर्धशतक के बाद चेतेश्वर पुजारा ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘बल्लेबाजी करना आसान नहीं’

Cheteshwar Pujara: भारत की दूसरी पारी में से करीब आधे रन पुजारा ने बनाये, जिससे टीम को 75 रन की बढ़त हासिल हुई. पुजारा ने 142 गेंदों में 59 रन की पारी खेली. उन्होंने कहा, ‘आपको इस पिच पर आक्रमण करने के अलावा रक्षात्मक होकर खेलना होगा.'

By Agency | March 3, 2023 7:40 AM

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने होलकर स्टेडियम की पिच को ‘बल्लेबाजी के लिए कठिन’ करार देने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखायी. पुजारा ने एक बार फिर गजब का जज्बा दिखाते हुए 142 गेंदों में 59 रन की पारी खेली. लेकिन नाथन लियोन ने उनकी पारी का अंत किया.

बल्लेबाजी के लिए यह मुश्किल पिच

इंदौर टेस्ट में अर्धशतक जड़ने के बाद पुजारा ने कहा, ‘बल्लेबाजी के लिए यह मुश्किल पिच है. यह आसान नहीं है, आपको अपने डिफेंस पर भरोसा करने की जरूरत है. सुनिश्चित करें कि अगर शार्ट गेंद है तो बैकफुट पर खेलें.’ बता दें कि भारत की दूसरी पारी में से करीब आधे रन पुजारा ने बनाये, जिससे टीम को 75 रन की बढ़त हासिल हुई. वहीं, लियोन के 64 रन पर आठ विकेट से भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन पर सिमट गयी.


‘रक्षात्मक होकर खेलना होगा’

पुजारा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘हो सकता है कि 75 रन ज्यादा नहीं हों, लेकिन मौका है.’ इस ट्रैक पर रणनीति के बारे में पूछे जाने पर पुजारा ने कहा, ‘आपको इस पिच पर आक्रमण करने के अलावा रक्षात्मक होकर खेलना होगा, दोनों का मिश्रण अपनाना होगा.’

Also Read: IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने कपिल देव को छोड़ा पीछे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड
भारत पर हार का संकट

पुजारा के अर्धशतक के बावजूद भारत नाथन लियोन (64 रन पर आठ विकेट) की फिरकी के जादू के सामने टिक नहीं पाया और दूसरे दिन ही ढेर हो गया. दूसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य दिया है. तीसरे दिन खेल किसी भी स्थिति में खत्म हो जायेगा. भारत पर हार का संकट मंडरा रहा है. इससे पहले खेले गये दोनों मुकाबले भी तीन दिन के अंतर परिणाम तक पहुंच गये थे. पिछले दोनों मुकाबले भारत ने जीते हैं, और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है.

Next Article

Exit mobile version