IND A vs SA A 3rd Unofficial ODI: किशन-बडोनी की पारियां बेकार, साउथ अफ्रीका ने जीता आखिरी वनडे, भारत का सीरीज पर कब्जा

IND A vs SA A 3rd Unofficial ODI: भारत ए को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ तीसरे वनडे में 73 रन से हार झेलनी पड़ी. पहले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने के बावजूद टीम आखिरी मुकाबले में कमजोर दिखी. ईशान किशन और आयुष बडोनी ने अर्धशतक लगाकर उम्मीद जगाई, लेकिन बड़े लक्ष्य के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सके और टीम 252 रन पर सिमट गई.

By Aditya Kumar Varshney | November 19, 2025 7:19 PM

IND A vs SA A 3rd Unofficial ODI: भारत ए टीम ने साउथ अफ्रीका ए (India A vs South Africa A) के खिलाफ वनडे सीरीज तो अपने नाम कर ली, लेकिन तीसरे और आखिरी मैच में टीम को बड़ी हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) और आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने अच्छी पारियां खेलकर उम्मीद जगाई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. सीरीज पहले ही 2-0 से भारत ए के नाम हो चुकी थी, इसलिए यह मैच सिर्फ सम्मान बचाने का था, जिसमें भारतीय टीम पीछे रह गई.

आखिरी मैच में इंडिया की हार, जीती सीरीज

भारत ए ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीत लिए थे, जिससे सीरीज पहले ही उनके खाते में आ गई थी. टीम का लक्ष्य तीसरे मैच में भी जीत दर्ज कर सूपड़ा साफ करने का था, लेकिन साउथ अफ्रीका ए ने जोरदार खेल दिखाते हुए यह इरादा पूरा नहीं होने दिया. भारत ए को इस मैच में 73 रन से हार झेलनी पड़ी.

साउथ अफ्रीका ए का धमाकेदार प्रदर्शन

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ए के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी पर जमकर हमला किया. लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 98 गेंदों पर 123 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इसके अलावा उनके साथी रिवाल्डो मूनसामी ने 130 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली. उन्होंने 13 चौके और दो छक्के लगाए. दोनों ओपनरों के शानदार शतकों की बदौलत साउथ अफ्रीका ए ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 325 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. भारतीय गेंदबाज शुरुआत से ही दबाव में दिखे और विकेट निकालने में नाकाम रहे.

भारतीय बल्लेबाजों की खराब शुरुआत

326 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए की शुरुआत बहुत खराब रही. अभिषेक शर्मा सिर्फ 8 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान तिलक वर्मा, रियान पराग और रुतुराज गायकवाड भी कुछ खास नहीं कर सके. लगातार गिरते विकेटों ने टीम को दबाव में डाल दिया, जिससे रन गति भी कम होती चली गई. लक्ष्य बड़ा था और शुरुआती विकेट खोने से मैच हाथ से फिसलता गया.

किशन और बडोनी ने जगाई उम्मीद

टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद ईशान किशन और आयुष बडोनी ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की. ईशान किशन ने 67 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं आयुष बडोनी ने 66 गेंदों पर 66 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने अपना पारी में 8 चौके लगाए. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को संभाला और मैच में कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन जैसे ही ये दोनों आउट हुए, भारत ए की जीत की संभावना लगभग खत्म हो गई.

252 पर सिमटी भारतीय पारी

ईशान और बडोनी के आउट होने के बाद भारतीय निचला क्रम टिक नहीं पाया. तेज रन बनाने के दबाव में लगातार विकेट गिरते रहे. पूरी टीम 49.1 ओवर में 252 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ए को 73 रन से हार मिली. हालांकि सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की, लेकिन तीसरे मैच की यह हार बताती है कि टीम को बड़े लक्ष्यों का पीछा करते हुए और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. गेंदबाजी के साथ-साथ टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी भी इस मैच में कमजोर साबित हुई.

ये भी पढ़ें-

ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा से छीनी बादशाहत, यह किवी खिलाड़ी बना नंबर 1

Viral Video: IND vs PAK मैच में खिलाड़ियों के बीच हुई लडाई! जानें क्या है इसके पीछे का सच?

बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, शाहीद अफरीदी को पछाड़ इस मामले में पहुंचे दूसरे स्थान पर