क्रिकेटर अफरीदी को कोरोना, मंत्री सारंगी बोले – मोदी जी बचाएंगे

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन व एमएसएमई राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने अफरीदी के ट्वीट पर री-ट्वीट कर सलाह दी कि अगर कोरोना वायरस से बचना है तो वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क करें.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 13, 2020 8:28 PM

नयी दिल्‍ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसकी जानकारी उन्‍होंने खुद ट्वीट कर दी है. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव होने वाले अफरीदी पहले ‘हाई-प्रोफाइल’ क्रिकेटर बन गये हैं. बताया जा रहा है कि अफरीदी ने POK का दौरा किया था और उसके बाद ही उनका कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया. इस बीच उन्‍हें कोरोना से बचने के लिए नरेंद्र मोदी के एक केंद्रीय मंत्री ने क्रिकेटर को कोरोना से बचने की अनोखी सलाह दे दी है.

दरअसल पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन व एमएसएमई राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने अफरीदी के ट्वीट पर री-ट्वीट कर सलाह दी कि अगर कोरोना वायरस से बचना है तो वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क करें.

ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी ने ट्वीट किया और लिखा, ‘पाकिस्तान के हर एक अस्पताल के बारे में मुझे पूरा जानकारी है. अगर #COVID-19 से बचना चाहते हो तो मोदी जी का सहारा लीजीए. एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, संक्रमण के चक्कर में कोई खाली पेट सो जाएगा. उसे सपने आएंगे की मेरा भोजन कहां से आएगा ? रोटी का एक टुकड़ा दें दे या पानी दो बूंद सही. प्रभु श्री राम भी खुश होगें तब अल्लाह भी दिया जलायेगा’.

https://twitter.com/pcsarangi/status/1271771431190147072
https://twitter.com/pcsarangi/status/1271775848773767170
अफरीदी ने क्‍या किया था ट्वीट

अफरीदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्‍हें कोरोना हो गया है. उन्होंने ट्वीट किया, मैं गुरुवार से स्वस्थ्य महसूस नहीं कर रहा था, मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा था. मैंने जांच कराई और बदकिस्मती से मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं. जल्दी स्वस्थ होने की दुआओं की जरूरत है, इंशाअल्लाह.

पाकिस्तान के लिये 1998 से 2018 के बीच खेलने वाले अफरीदी ने 27 टेस्ट (1716 रन और 48 विकेट), 398 वनडे (8064 रन और 395 विकेट) और 99 टी20 (1416 रन और 98 विकेट) अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह हमेशा क्रिकेट से जुड़े रहे हैं और पिछली बार मैदान पर उन्हें मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान देखा गया. वह अपने चैरिटी काम में भी सक्रिय रहते हैं और अपने नाम पर बनी संस्था के प्रमुख हैं.

पीसीबी और साथी खिलाड़ियों ने की जल्‍द ठीक होने की कामना

पाकिस्तानी टीम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, कामरान अकमल तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की. बोर्ड ने ट्वीट किया, जल्द स्वस्थ हो जाइये. आपकी जल्द ठीक होने की प्रार्थना. हफीज ने कहा कि अफरीदी स्वभाव से लड़ाके हैं और वह इस वायरस से लड़ेंगे और इसे जल्द ही हरा देंगे. अकमल ने ट्वीट किया, आपके स्वस्थ होने के लिये प्रार्थना. जल्द ठीक हो जाइये.

एक अन्य पूर्व पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तौफिक उमर भी कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे लेकिन वह इस महीने के शुरू में ठीक हो गये थे. पाकिस्तान के दो प्रथम श्रेणी खिलाड़ी इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं जिसमें लेग स्पिनर रियाज शेख का इस महीने के शुरू में कराची में इंतकाल हुआ था. वहीं जफर सरफराज (50 वर्ष) की अप्रैल में पेशावर में इस संक्रमण से मौत हो गयी.

posted by – arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version