T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेन्यू की घोषणा, भारत और श्रीलंका के इन स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले

ICC T20 World Cup 2026 Venues: ICC ने मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेन्यू की घोषणा कर दी है. दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और अहमदाबाद में मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा कुछ मुकाबले श्रीलंका में भी खेले जाएंगे.

By ArbindKumar Mishra | November 25, 2025 7:41 PM

ICC T20 World Cup 2026 Venues: भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, ईडन गार्डन्स, कोलकाता; एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई; नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद; वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले जाएंगे.

श्रीलंका में भी खेले जाएंगे मुकाबले

टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले श्रीलंका में भी खेले जाएंगे. क्योंकि भारत और श्रीलंका दोनों देश मिलकर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है. श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी और आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के कुछ मुकाबले खेले जाएंगे.

7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2026

टी20 विश्व कप 2026, 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

पाकिस्तान अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा

पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. पाकिस्तान अगर फाइनल में पहुंचता है, तो मैच श्रीलंका में होगा.