T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, भारत की धरती पर यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. मिचेल सैंटनर को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन समेत कई चोटिल खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. भारत की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में कीवी टीम अपना पहला मैच अफगानिस्तान से खेलेगी. जानिए पूरा शेड्यूल और टीम डिटेल्स.

By Aditya Kumar Varshney | January 7, 2026 8:29 AM

T20 World Cup 2026: क्रिकेट के सबसे छोटे और रोमांचक फॉर्मेट यानी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का बिगुल बज चुका है. इस बार क्रिकेट का यह महाकुंभ भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. दुनिया भर की 20 टीमें इस खिताबी जंग में अपनी दावेदारी पेश करेंगी. इसी बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. कीवी टीम ने इस बार एक बड़ा जुआ खेला है क्योंकि स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है जो पूरी तरह फिट नहीं हैं. बोर्ड ने अनुभव और उम्मीद का एक अनोखा मिश्रण तैयार किया है. ग्रुप-डी में शामिल न्यूजीलैंड की टीम अपनी फिटनेस समस्याओं को पीछे छोड़कर मैदान पर उतरने को तैयार है. 

मिचेल सैंटनर को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम की कमान अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) को सौंपी है. सैंटनर पिछले काफी समय से टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और भारतीय पिचों पर उनका अनुभव टीम के लिए संजीवनी साबित हो सकता है. भारत में स्पिनरों की भूमिका हमेशा अहम होती है, ऐसे में सैंटनर न केवल अपनी गेंदबाजी से बल्कि अपनी कप्तानी से भी विरोधी टीमों को परेशान कर सकते हैं. केन विलियमसन (Kane Williamson) के बाद टीम को एक नई दिशा देने की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर होगी. सैंटनर का शांत स्वभाव और दबाव में बिखरने के बजाय निखरने की कला उन्हें इस पद के लिए सबसे उपयुक्त बनाती है.

अनफिट खिलाड़ियों पर बोर्ड ने खेला बड़ा दांव

इस स्क्वाड की सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो चोटों से जूझ रहे हैं. इसे कीवी बोर्ड का एक साहसिक फैसला या फिर मजबूरी कहा जा सकता है. टीम में फिन एलन (Finn Allen) और मार्क चैपमैन (Mark Chapman) जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को जगह मिली है, जो अनफिट होने के बाद अब मैदान पर वापसी की राह देख रहे हैं. वहीं, अपनी रफ्तार के लिए मशहूर तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) भी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. फर्ग्यूसन ने नवंबर 2024 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, फिर भी उनकी काबिलियत पर भरोसा जताते हुए उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट दिया गया है. इसके अलावा एडम मिल्ने, जिन्होंने जुलाई 2025 में अपना आखिरी मैच खेला था, उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है.

प्लानिंग के तहत मैदान पर उतरेंगे खिलाड़ी

इतने सारे चोटिल खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करने पर उठ रहे सवालों के बीच कीवी क्रिकेट बोर्ड ने अपना रुख साफ कर दिया है. बोर्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इन सभी खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक विशेष प्लानिंग तैयार की गई है. बोर्ड को पूरा भरोसा है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ये सभी मैच विनर खिलाड़ी पूरी तरह फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. यह रणनीति जोखिम भरी हो सकती है, लेकिन अगर ये खिलाड़ी अपनी लय में लौट आए, तो किसी भी विरोधी टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. जिमी नीशम (James Neesham) जैसे अनुभवी खिलाड़ी की मौजूदगी भी टीम को संतुलन प्रदान करेगी.

ग्रुप-डी में होगी कड़ी टक्कर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में न्यूजीलैंड को ग्रुप-डी में रखा गया है, जो काफी दिलचस्प ग्रुप माना जा रहा है. इस ग्रुप में न्यूजीलैंड के साथ अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और यूएई की टीमें शामिल हैं. कीवी टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 फरवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी. चेन्नई की पिच स्पिनरों की मददगार होती है और अफगानिस्तान के पास बेहतरीन स्पिन अटैक है, इसलिए यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. इसके बाद उनका सामना यूएई और कनाडा जैसी टीमों से होगा, जिन्हें हल्के में लेना भारी पड़ सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का शेड्यूल 

न्यूजीलैंड के शेड्यूल पर नजर डालें तो उनके लिए सफर आसान नहीं होगा. 8 फरवरी को अफगानिस्तान से भिड़ने के बाद, 10 फरवरी को उनकी टक्कर यूएई से होगी. लेकिन ग्रुप स्टेज का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 फरवरी को अहमदाबाद के विशाल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां न्यूजीलैंड के सामने दक्षिण अफ्रीका की मजबूत चुनौती होगी. यह मैच ग्रुप-डी की दिशा तय कर सकता है. इसके बाद टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 17 फरवरी को चेन्नई में कनाडा के खिलाफ खेलेगी. जाहिर है कि कीवी टीम को भारत के अलग-अलग हालातों और मौसम से भी सामंजस्य बिठाना होगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड:- मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढी.

ट्रैवलिंग रिजर्व – काइल जैमीसन.

ये भी पढ़ें-

आधा भारत नहीं जानता कब और कैसे शुरु हुआ टी20 क्रिकेट? जानें कहा खेला गया पहला T20 World Cup

T20 World Cup मैच भारत से शिफ्ट करने की बांग्लादेश की मांग पर BCCI की खरी-खरी, मनमानी नहीं चलेगी

T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, इस सीनियर खिलाडी को बनाया कप्तान