T20 World Cup Final: इंग्लैंड से भिड़ेगी पाकिस्तान टीम, जानें कब और कहां देखें LIVE और संभावित प्लेइंग XI

PAK vs ENG T20 World Cup Final: रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है. मैच से पहले जानें कब और कहां देखें मैच, वेदर-पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

By Sanjeet Kumar | November 12, 2022 12:58 PM

PAK vs ENG T20 World Cup 2022 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. साल 2009 और 2010 की चैंपियन टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. तो चलिए आपको बताते हैं मैच से जुड़ी सभी जरूरी बातें और संभावित प्लेइंग XI.

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम एक समय जिम्बाब्वे से हारकर इस टी20 वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गई थी. वहीं इंग्लैंड टीम को आयरलैंड के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. लेकिन थोड़े भाग्य के साथ और थोड़े अपने प्रदर्शन में सुधार ने इन टीमों को अब फाइनल में पहुंचा दिया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच अब तक 28 टी20आई मुकाबले हुए हैं. जिसमें से इंग्लैंड ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान के हाथ सिर्फ 9 जीत आई हैं. एक मैच बेनतीजा भी रहा है. हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर 7 मैचों की टी20 सीरीज में मात दी थी. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी लग रहा है.

Also Read: T20 World Cup 2022 Final: फाइनल मुकाबले से पहले बाबर आजम और जोश बटलर ने दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या कहा
मौसम का हाल

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले टी20 विश्व कप फाइनल और अगले दिन ‘रिजर्व डे (सुरक्षित दिन)’ दोनों दिनों में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. जिससे इन दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है. इस समय मेलबर्न में रविवार को बारिश की 95 प्रतिशत संभावना है जिसमें 25 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है.

पिच रिपोर्ट

मेलबर्न क्रिकट ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबर मदद मिलती है. मेलबर्ल का मैदान एक बड़ा है. यहां तेज गेंदबाजों को काफी उछाल मिलती है. जबकि स्पिनर्स भी विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं. यहां पहले खेलने वाली टीम का औसत स्कोर 170 है. टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.

कब और कहां देखें लाइव मैच

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला रविवार (13 नवंबर) को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा. भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

Also Read: T20 WC 2022 Prize Money: वर्ल्ड कप विजेता टीम पर होगी धनवर्षा, रनर-अप को भी मिलेंगे करोड़ों रूपये
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग XI

एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

Next Article

Exit mobile version