Hong Kong Sixes Final: हार्दिक की नकल पर वायरल हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी, पाक टीम ने खिताब जीतकर रचा इतिहास

Hong Kong Sixes 2025 Final में पाकिस्तान ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए छठी बार खिताब जीता. फाइनल जीत के बाद पाक खिलाड़ी मुहम्मद शहजाद का हार्दिक पंड्या की तरह ट्रॉफी के साथ कंधे उचकाने वाला पोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. टीम ने कुवैत को हराकर इतिहास रचा और टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखा.

By Aditya Kumar Varshney | November 10, 2025 8:44 AM

Hong Kong Sixes Final:  पाकिस्तान ने भारत से मिली शुरुआती हार को पीछे छोड़ते हुए शानदार वापसी की और लगातार जीतों के दम पर रिकॉर्ड छठी बार हांगकांग सिक्सेस का खिताब अपने नाम कर लिया. जीत के बाद टीम के स्टार खिलाड़ी मुहम्मद शहजाद (Muhammad Shehzad) का हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) स्टाइल में ट्रॉफी के साथ पोज देना सोशल मीडिया पर छा गया है. शहजाद ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के उस अंदाज की नकल की, जिसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद पंड्या ने दुनिया के सामने दिखाया था. उनका यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है और इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है. (Muhammad Shehzad Imitate Hardik Pandya trophy winning pose).

शहजाद का हार्दिक स्टाइल पोज 

फाइनल जीतने के बाद एक्स पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें मुहम्मद शहजाद ट्रॉफी के बगल में कंधे उचकाते हुए ठीक उसी अंदाज में खड़े हैं, जैसे हार्दिक पंड्या ने टी20 विश्व कप की ट्रॉफी के साथ किया था. 

फैंस ने इस पोस्ट को हार्दिक पंड्या के वायरल पोज से जोड़कर खूब मजे लिए और इसे पाकिस्तान की जीत का सबसे मजेदार पल बताया. कई भारतीय फैंस ने भी इस पर रिएक्ट किया, और पंड्या के स्टाइल की लोकप्रियता एक बार फिर सामने आ गई.

पाकिस्तान ने रचा इतिहास

अकसर रोमांच से भरपूर रहने वाला हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट इस बार भी धमाकेदार रहा, लेकिन पाकिस्तान के सामने कोई नहीं टिक पाया. कप्तान अब्बास अफरीदी की लीडरशिप में टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और छठा खिताब जीतकर नया रिकॉर्ड बना दिया. बात अगर इस टूर्नामेंट की करें तो अबतक पाकिस्तान के पास सबसे ज्यादा 6 खिताब है उसके बाद दूसरे स्थान पर इंग्लैंड है जिन्होंने 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर है लेकिन वो भी पांच बार विजेता रहे है.

फाइनल में अफरीदी और समद की तूफानी बल्लेबाजी

कुवैत के खिलाफ फाइनल में पाकिस्तान ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. पाक टीम से अब्दुल समद ने सिर्फ 13 गेंदों में 42 रन उड़ाए तो वहीं कप्तान अब्बास अफरीदी ने केवल 11 गेंदों पर 52 रन ठोक दिए. दोनों खिलाड़ियों की विस्फोटक पारियों की मदद से पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर 135 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, जो सिक्सेस फॉर्मेट में किसी भी टीम पर भारी पड़ जाता है. कुवैत की ओर से मीत भावसार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट जरूर झटके, लेकिन बैटिंग लाइन-अप पाकिस्तान के टोटल के सामने टिक नहीं सकी.

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने खेल बदला

टारगेट का पीछा करते हुए कुवैत ने धमाकेदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज अदनान इदरीस ने पहले ही ओवर में 5 छक्के उड़ाते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई. लेकिन पाकिस्तान के अनुभवी और अनुशासित गेंदबाजों ने जल्दी ही मैच पर पकड़ बना ली. कुवैत की टीम पूरी तरह दबाव में आ गई और 6 ओवरों में 92/6 ही बना सकी. 43 रनों की यह बड़ी जीत पाकिस्तान के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन का नतीजा थी.

भारत से मिली एकमात्र हार

पाकिस्तान के लिए पूरे टूर्नामेंट में एक ही मैच चुनौतीपूर्ण रहा और वह था भारत के खिलाफ ग्रुप मैच. दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में DLS Method से 2 रन से पाकिस्तान को हराया था. लेकिन भारतीय टीम इस जीत को आगे नहीं बढ़ा सकी और अपने अगले चार मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. दूसरी ओर पाकिस्तान ने इस हार को अपनी प्रेरणा बना लिया और लगातार तीन नॉकआउट मैच जीतकर इतिहास रच दिया.

ये भी पढ़ें-

IND A vs SA A Unofficial Test: दूसरे टेस्ट में भारत को 5 विकेट से मिली हार, साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज 1-1 से बराबर

वानखेड़े स्टेडियम करेगा T20 World Cup 2026 के सेमीफाइनल की मेजबानी, रिपोर्ट में खुलासा

IPL 2026: इस तारीख हो होगी मिनी नीलामी, 2022 के बाद पहली बार भारत में सजेगा बाजार