स्कॉट बौलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक से बरपाया कहर, ऐसा करने वाले बने पहले बॉलर

Scott Boland Hat Trick: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट में सिर्फ 27 रन पर समेटकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. मिचेल स्टार्क ने 15 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया पैट कमिंस जैसे स्टार गेंदबाज को गेंदबाजी करने की जरूरत तक नहीं पड़ी.

By Anant Narayan Shukla | July 15, 2025 8:09 AM

Scott Boland Hat Trick: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कंगारू टीम ने जीता. लेकिन यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक रही. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को मात्र 27 रन पर ढेर करके किसी टीम को दूसरे सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट किया. इस जबरदस्त खेल का श्रेय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जाता है, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड. स्टार्क ने जहां केवल 15 रन देकर 5 विकेट झटके, तो बोलैंड ने हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया. ताज्जुब की बात रही कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को बॉलिंग करने की जरूरत ही नहीं पड़ी. 

स्कॉट बोलैंड ने जमैका के सबीना पार्क में खेले गए WI vs AUS डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ आग उगलते हुए हैट्रिक हासिल की. 12 से 14 जुलाई के बीच खेला गया और तीन दिन से भी कम समय में खत्म हो गया. 36 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने सोमवार को शानदार गेंदबाजी की और डे-नाइट (पिंक बॉल) टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में किया, जिसमें उन्हें नाथन लियोन की जगह टीम में शामिल किया गया था.

बोलैंड ने अपनी हैट्रिक की शुरुआत वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स को 11 रन पर आउट कर की. अगली ही गेंद पर उन्होंने शमार जोसेफ को गोल्डन डक पर एलबीडब्लू कर दिया. तीसरी गेंद पर उन्होंने जोमेल वॉरिकन की गिल्लियां बिखेर कर टेस्ट क्रिकेट में दुर्लभ हैट्रिक पूरी कर ली. बोलैंड ने केवल 2 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 2 रन देकर 3 विकेट लिए. बोलैंड ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 12वें गेंदबाज बने.

टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

फ्रेडरिक स्पोफोर्थ – इंग्लैंड – मेलबर्न – 1879

ह्यू ट्रम्बल – इंग्लैंड – मेलबर्न – 1902

ह्यू ट्रम्बल – इंग्लैंड – मेलबर्न – 1903-04

जिमी मैथ्यूज – दक्षिण अफ्रीका – मैनचेस्टर – 1912

जिमी मैथ्यूज – दक्षिण अफ्रीका – मैनचेस्टर – 1912

लिंडसे क्लाइन – दक्षिण अफ्रीका – केपटाउन – 1957-58

मर्व ह्यूजेस – वेस्टइंडीज – पर्थ – 1988

डेमियन फ्लेमिंग – पाकिस्तान – रावलपिंडी – 1994

शेन वॉर्न – इंग्लैंड – मेलबर्न – 1994

ग्लेन मैक्ग्राथ – वेस्टइंडीज – पर्थ – 2000

पीटर सिडल – इंग्लैंड – ब्रिसबेन – 2010

स्कॉट बोलैंड – वेस्टइंडीज – किंग्स्टन – 2025

बोलैंड की हैट्रिक से सबीना पार्क गूंज उठा

बोलैंड टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 10वें गेंदबाज बने. इसके साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले जसप्रीत बुमराह, नसीम शाह, केशव महाराज, गस एटकिन्सन और नोमान अली यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

WTC में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह – भारत – vs वेस्टइंडीज – किंग्स्टन – 2019

नसीम शाह – पाकिस्तान – vs बांग्लादेश – रावलपिंडी – 2020

केशव महाराज – दक्षिण अफ्रीका – vs वेस्टइंडीज – ग्रोस आइलेट – 2021

गस एटकिन्सन – इंग्लैंड – vs न्यूजीलैंड – वेलिंग्टन – 2024

नोमान अली – पाकिस्तान – vs वेस्टइंडीज – मुल्तान – 2025

स्कॉट बोलैंड – ऑस्ट्रेलिया – vs वेस्टइंडीज – किंग्स्टन – 2025

स्टार्क का कहर और वेस्टइंडीज हुआ तबाह 

बोलैंड के अलावा मिचेल स्टार्क ने 7.3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट लिए और वेस्टइंडीज को मात्र 27 रनों पर समेट दिया. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम रन देकर 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे कम टीम स्कोर है. इससे पहले न्यूजीलैंड 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन पर आउट हुआ था.  मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 225 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 143 रन ही बना सका. वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया भी केवल 121 रन ही बना सका. 204 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, लेकिन उनकी पारी केवल 14.3 ओवर में 27 रन पर ही सिमट गई.

मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, 78 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका, ढह गया वेस्टइंडीज का किला

Video: लॉर्ड्स में टूटे एक अरब भारतीयों के दिल, ऐसे आउट हुए सिराज

IND vs ENG: लॉर्ड्स में इंग्लैंड की जीत के बाद गिल का बड़ा बयान, हार की बताई वजह