‘वह 14 साल का नहीं हो सकता…’, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर नहीं हुआ विश्वास
Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी लगातार धूम मचा रहे हैं. उन्होंने 2025 आईपीएल में 35 गेंदों पर शतक जड़कर सभी को चौंका दिया था. उस मैच में कमेंटी कर रहे रवि शास्त्री भी हैरान थे और यहां तक कि उनके कमेंटी के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलिया दिग्गज मैथ्यू हेडन ने तो सूर्यवंशी को 14 साल का मानने तक से इनकार कर दिया था. इंग्लैंड दौरे पर और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ यूथ टेस्ट में भी सूर्यवंशी का बल्ला खूब बोला. उन्हें टीम इंडिया का अगला चमकता सितारा माना जा रहा है.
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी दुनिया भर में धूम मचाते जा रहे हैं. पहले आईपीएल, फिर इंग्लैंड और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में इस 14 साल के खिलाड़ी के कारनामे जंगल की आग की तरह फैल रहे हैं. सूर्यवंशी पहली बार तब चर्चा में आए जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा, तब उनकी उम्र सिर्फ 13 साल थी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ, 14 साल की उम्र में सूर्यवंशी आईपीएल में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ 78 गेंदों में 143 रन बनाकर वैभव ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. ऑस्ट्रेलिया भी इससे अछूता नहीं रहा, क्योंकि उन्होंने हाल ही में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में सिर्फ 62 गेंदों में 104 रन ठोक दिए. He can not be 14 years old Australian legend could not believe Vaibhav Suryavanshi age
35 गेंद पर आईपीएल में शतक जड़ मचाया हड़कंप
हालांकि, 28 अप्रैल की रात जयपुर में उन्होंने जो कमाल दिखाया, उसके आस-पास भी कोई नहीं है, जब उन्होंने सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के मैच में 35 गेंदों में शतक जड़कर धूम मचा दी. सूर्यवंशी ने भारत के कुछ सबसे अनुभवी गेंदबाजों पर भी कोई रहम नहीं दिखाया. सूर्यवंशी ने 7 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली, जिससे रॉयल्स ने 16 ओवरों में 210 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. 14 साल के बच्चे का ऐसा कमाल पहले कभी देखा सुना नहीं गया. रवि शास्त्री ने याद किया कि उस पारी के बाद कैसे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने सूर्यवंशी की उम्र पर विश्वास करने से इनकार कर दिया था.
मैथ्यू हेडन को सूर्यवंशी की उम्र पर नहीं हुआ विश्वास
रवि शास्त्री ने लिस्टएनआर स्पोर्ट पॉडकास्ट पर विलो टॉक शो में सूर्यवंशी की पारी को याद करते हुए कहा, ‘मैं हैरान था, मैं जयपुर में उस खेल में ऑन एयर था. मैं चौथे ओवर में ऑन एयर हुआ और मैंने लगातार दो बार कमेंट्री की क्योंकि उस समय तक हमारे पास एक कमेंटेटर कम था. 9वें, 10वें ओवर तक, उन्होंने अपने 100 रन पूरे कर लिए थे और उन्होंने इसे हिट कर दिया था. वह मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा को एक्स्ट्रा कवर और मिडविकेट के ऊपर से मार रहे थे. मैथ्यू हेडन वहां थे और उन्होंने कहा, ‘ओह, वह 14 साल के नहीं हो सकते’ और मैंने कहा, ‘चलो, शांत हो जाओ.’ नीचे दिए गए वीडियो में 29 मिनट के बाद शास्त्री को वैभव सूर्यवंशी के बारे में बोलते सुना जा सकता है.
सूर्यवंशी के सामने बड़ी चुनौती
सूर्यवंशी की प्रतिभा पर कोई शक नहीं है, लेकिन भारतीय क्रिकेट का एक कड़वा सच यह भी है कि कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर पीछे छूट गए या रास्ते में ही दब गए. जहां एक ओर सूर्यवंशी के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आगे बढ़ने की चर्चा हो रही है, वहीं शास्त्री ने इस युवा खिलाड़ी के लिए एक बेहद अहम बात कही. पूर्व भारतीय कोच ने कहा, ‘यह उसके लिए सबसे मुश्किल दौर है, क्योंकि उसने इतनी कम उम्र में ही सचिन की तरह ही अपनी छाप छोड़ दी है. अब अगले 2-3 सालों में उसे किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो उसका मार्गदर्शन करें क्योंकि आप बहुत जल्दी पटरी से उतर सकते हैं.’
सचिन-कोहली से तुलना पर शास्त्री की दो टूक
शास्त्री ने आगे कहा, ‘कुछ बातें आपके दिमाग पर हावी हो सकता है. उम्मीदें बहुत ज्यादा होती हैं, आप इसे संभाल नहीं पाते. यह जिंदगी का एक अभिन्न अंग है, लेकिन तुम जो कर रहे हो, उस पर डटे रहो. एक बार जब तुम हार भी जाते हो, तो उसे स्वीकार कर लो, तभी तुम अच्छा कर पाओगे.’ सूर्यवंशी की शानदार शुरुआत ने उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से करा दी है. हालांकि, भारतीय क्रिकेट में सिर्फ एक ही तेंदुलकर और एक ही कोहली देखने को मिले हैं. शास्त्री ने जोर देकर कहा कि हालांकि इस सवाल का सही जवाब सिर्फ भविष्य ही दे सकता है, लेकिन सूर्यवंशी को अभी भी एक लंबा सफर तय करना है, तभी उनका नाम तेंदुलकर या कोहली के साथ एक ही सांस में लिया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें…
‘अगर यह 10 साल पहले वाला सूर्यकुमार होता तो…’, Asia Cup विवाद पर पाकिस्तान को खुला चैलेंज
‘आप तभी फेल होते हैं, जब…’, संन्यास की अफवाहों पर विराट कोहली ने लगाया ब्रेक
Watch पाकिस्तानी फैन को मिला विराट कोहली का ऑटोग्राफ, रोहित शर्मा की हरकत ने लूटी महफिल, Video
