2011 का जादू फिर लौटा! हरमनप्रीत कौर का ट्रॉफी पोज देख फैंस बोले- धोनी याद आ गए

Harmanpreet Kaur Photoshoot Reminds MS Dhoni: भारत ने नवी मुंबई में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर महिला वर्ल्ड कप 2025 जीता. हरमनप्रीत कौर ने गेटवे ऑफ इंडिया पर ट्रॉफी संग फोटो खिंचवाई, जो एमएस धोनी की 2011 वर्ल्ड कप जीत की याद ताजा कर गई. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर छा गई और देशभर में जश्न का माहौल बन गया.

By Aditya Kumar Varshney | November 4, 2025 12:04 PM

Harmanpreet Kaur Photoshoot Reminds MS Dhoni: 2 नवंबर की शाम नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक ऐसा इतिहास बना, जिसने पूरे देश को गर्व से भर दिया. महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका (IND W vs SA W) को 52 रन से हराकर वर्ल्ड चैंपियन का ताज अपने नाम किया. जैसे ही हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने ट्रॉफी उठाई, वैसे ही देशभर में वही खुशी गूंज उठी जो 2011 में एम.एस. धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में मिली थी. लेकिन इस जीत के बाद जो तस्वीर सामने आई, उसने हर भारतीय फैन को 14 साल पीछे पहुंचा दिया गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) पर हरमन का ट्रॉफी वाला पोज, बिलकुल धोनी की तरह.

धोनी की याद दिलाती हरमन की तस्वीर

2011 में जब भारत ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था, तब कप्तान एम.एस. धोनी ने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर ट्रॉफी के साथ जो फोटो खिंचवाई थी, वह आज भी करोड़ों फैंस के दिल में बसी है. अब 2025 में हरमनप्रीत कौर ने उसी जगह, उसी अंदाज में पोज देकर उस पल को फिर से जिंदा कर दिया. सोशल मीडिया पर BCCI द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों ने क्रिकेट प्रेमियों की यादें ताजा कर दी हैं.

भारतीय बेटियों का दमदार प्रदर्शन

डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया. जवाब में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए. शेफाली वर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रनों का अहम योगदान दिया. दोनों ने मिलकर पारी को मजबूती दी और टीम को बड़ा स्कोर दिलाया.

दीप्ति के पंजे का कमाल

298 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के लिए आसान नहीं था. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. दीप्ति शर्मा ने अपनी फिरकी से जादू दिखाते हुए 5 विकेट झटके. उनकी गेंदों के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ढेर हो गई. इस शानदार प्रदर्शन के लिए दीप्ति को “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया.

जीत के बाद ऐतिहासिक तस्वीर

जैसे ही भारतीय टीम ने फाइनल जीता, स्टेडियम भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. पूरे देश में जश्न का माहौल छा गया दिल्ली से लेकर चेन्नई तक लोग सड़कों पर उतर आए. और इसी जश्न के बीच हरमनप्रीत कौर ने वो किया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी गेटवे ऑफ इंडिया पर ट्रॉफी के साथ वही यादगार पोज. यह तस्वीर देखते ही लोग बोले धोनी 2011-हरमन 2025, दोनों एक ही कहानी के दो सुनहरे अध्याय.

देश की मिली नई पहचान

यह जीत सिर्फ एक क्रिकेट ट्रॉफी नहीं, बल्कि भारत की बेटियों की मेहनत, संघर्ष और जुनून का परिणाम है. इस जीत ने दिखा दिया कि भारतीय महिला टीम अब दुनिया की किसी भी टीम को मात देने की ताकत रखती है. हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा जैसी खिलाड़ी अब लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं. गेटवे ऑफ इंडिया की वह तस्वीर सिर्फ जीत का प्रतीक नहीं, बल्कि उस बदलाव का संकेत है जिसमें भारत की बेटियां अब धोनी के कदमों पर नहीं, बल्कि अपने रास्ते खुद बना रही हैं.

ये भी पढ़ें-

स्मृति के बॉयफ्रेंड ने कुछ इस अंदाज में लिखाया हाथ पर मंधाना का नाम, महिला वर्ल्ड कप में जीत के बाद हुआ वायरल

न्यूजीलैंड टीम को लगा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में बदलाव, चोट के कारण यह खिलाड़ी टी20 सीरीज से बाहर

Ranji Trophy: हुड्डा ने जड़ा दोहरा शतक, जायसवाल की पारी से राजस्थान के शिकंजे से मुंबई की निकलने की कोशिश