T20 World Cup 2024 से पहले हार्दिक पांड्या बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान, भारत के पूर्व सेलेक्टर का दावा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हारकर बाहर हो गया. अब रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर का दावा है कि हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम को कप्तान बनाया जायेगा.

By Agency | November 14, 2022 4:37 PM

राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को सबसे छोटे प्रारूप का पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए और भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से टीम के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. भारत हाल में समाप्त हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर हो गया था जहां उसे चैंपियन बने इंग्लैंड ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुआ भारत

भारत की यह छह विश्व कप में नॉकआउट में पांचवीं हार है. श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा कि यदि मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता तो फिर कहता कि हार्दिक पंड्या को विश्व कप 2024 के लिए कप्तान होना चाहिए. मैं सीधे तौर पर यह फैसला करता. उन्होंने कहा कि और टीम के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया आज से ही शुरु होनी चाहिए. यह काम न्यूजीलैंड श्रृंखला से शुरू होना चाहिए जो कि एक सप्ताह के अंदर शुरू होगी.

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने लिया Virat Kohli का इंटरव्यू, देखें VIDEO
विश्व कप की तैयारी अभी से शुरू होनी चाहिए

श्रीकांत ने कहा कि आपको आज से ही शुरुआत करनी होगी. विश्व कप की तैयारियों के लिए आपको चीजों को समझना होता है और इसकी तैयारी दो साल पहले शुरू करनी होती है. इसलिए आप जो कुछ भी करना चाह रहे हैं, चाहे वह किसी तरह का प्रयोग हो या कुछ और, उसे एक साल के अंदर कर दें और फिर 2023 तक टीम तैयार कर दें और यह सुनिश्चित करें कि यह टीम विश्व कप में खेलेगी.

न्यूजीलैंड दौरे पर है टीम इंडिया

भारत शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली श्रृंखला में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलेगा. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या सबसे छोटे प्रारूप में टीम की अगुवाई करेंगे. पूर्व भारतीय कप्तान श्रीकांत ने कहा कि भारत को 2024 में होने वाले विश्वकप से पहले अधिक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की खोज करनी होगी.

Also Read: India vs Pakistan: हारिस रऊफ को वो दो छक्के विराट कोहली ही मार सकते थे, हार्दिक पांड्या ने कही यह बात
और अधिक तेज गेंदबाजों की जरूरत

उन्होंने कहा कि आपको अधिक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत है. आप 1983 के विश्वकप, 2011 के विश्वकप और 2007 के टी20 विश्व कप पर गौर करिए. हमने इनमें क्यों जीत दर्ज की, क्योंकि हमारे पास अधिक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर थे और कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकते थे. उन्होंने कहा कि इसलिए ऐसे खिलाड़ियों की पहचान करो जैसे कि दीपक हुड्डा। उनके जैसे कई अन्य खिलाड़ी भी होंगे.

Next Article

Exit mobile version