Watch: ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी..’ आईपीएल 2023 से पहले बड़े भाई के साथ घर में मस्ती करते दिखे हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya-Krunal Pandya: हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों भाई अपने घर में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों भाई 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी..' गाने पर मस्ती करते दिख रहे हैं.

By Sanjeet Kumar | March 11, 2023 11:00 AM

IPL 2023 Hardik Pandya Viral Video: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. इस सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी आमने-सामने होंगे. वहीं, सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के साथ घर में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी..’ पर किया डांस

दरअसल, शुक्रवार (10 मार्च) को हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों भाई अपने घर में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं हार्दिक इस वीडियो की शुरुआत में जमकर डांस भी करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में अक्षय कुमार का गाना ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी..’ भी चल रहा है. इस दौरान दोनों भाई खूब मजे करते दिखे. साथ ही क्रुणाल ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘पांड्या हाउस मा मस्ती.’ पांड्या ब्रदर्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस को खूब पसंद आ रहा है.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी करेंगे हार्दिक

हार्दिक पांड्या फिलहाल ब्रेक पर हैं, वह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, पहले वनडे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. बता दें कि हार्दिक ने हाल ही में अपनी कप्तानी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई टी20 श्रृंखला में टीम इंडिया को 2-1 से जीत दिलाई थी. ऐसे में इस मैच में भी भारत को हार्दिक से जीत की उम्मीद होगी.

Also Read: IPL 2023 Tickets: आईपीएल के पहले मैच के टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू, 800 रूपये न्यूनतम कीमत, जानिए पूरी डिटेल
आईपीएल 2023 में दिखेंगे दोनों खिलाड़ी

वहीं, अब ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2023 में एक्शन में होंगे. हार्दिक गत चैंपियन गुजरात टाइटंस का नेतृत्व करेंगे, जबकि क्रुणाल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे. दोनों को क्रमश: ₹15 और ₹8.25 करोड़ में रिटेन किया गया है. हार्दिक ने पिछले सीजन अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी जिताई थी. गौरतलब है कि दोनों भाई 22 अप्रैल और 7 मई को इस सीजन के ग्रुप चरण के दौरान आमने-सामने होंगे.

Next Article

Exit mobile version