Video: भारत, ऑस्ट्रेलिया और… T20 World Cup 2026 पर हरभजन सिंह की भविष्यवाणी ने सभी को चौंकाया

T20 World Cup 2026: पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बडा बयान दिया है. उन्होंने भारत को खिताब का प्रबल दावेदार बताया और सेमीफाइनल के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को चुना. घरेलू हालात में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

By Aditya Kumar Varshney | December 30, 2025 8:51 AM

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) को लेकर क्रिकेट फैंस की धडकनें तेज हो चुकी हैं. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को खिताब का सबसे बडा दावेदार माना जा रहा है. इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी टीम इंडिया के समर्थन में बडा बयान दिया है. लेजेंड्स 90 लीग के लॉन्च के दौरान भज्जी ने न केवल भारत को चैंपियन बताया बल्कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का भी चयन किया. उनके बयान ने टूर्नामेंट से पहले माहौल को और दिलचस्प बना दिया है.

भारत खिताब का प्रबल दावेदार

पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि टीम इंडिया के पास टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने का सुनहरा मौका है. उन्होंने कहा कि घरेलू परिस्थितियों में खेलना भारत के लिए सबसे बडा फायदा होगा. भारतीय खिलाडी हालात को अच्छी तरह समझते हैं और यही चीज उन्हें बाकी टीमों से आगे रखती है. भज्जी के अनुसार भारत के पास संतुलित टीम है जिसमें बल्लेबाजी गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में गहराई नजर आती है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विश्व कप जैसे बडे टूर्नामेंट में दबाव को संभालना सबसे अहम होगा.

सेमीफाइनल के लिए भज्जी की चार पसंदीदा टीमें

हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनल के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को चुना है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ऐसी टीम बताया जो किसी भी ICC टूर्नामेंट में खिताब जीतने का दम रखती है. वहीं दक्षिण अफ्रीका को मौजूदा फॉर्म के कारण मजबूत दावेदार माना. अफगानिस्तान को लेकर भज्जी ने कहा कि उनकी स्पिन यूनिट किसी भी टीम को चौंका सकती है और भारतीय उपमहाद्वीप की पिचों पर उनका प्रदर्शन खतरनाक साबित हो सकता है.

इंग्लैंड से भी खतरा बरकरार

हरभजन सिंह ने भले ही इंग्लैंड को अपनी सेमीफाइनलिस्ट टीमों में शामिल नहीं किया हो लेकिन इंग्लिश टीम को नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा. इंग्लैंड 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी और उनके पास आक्रामक बल्लेबाजों की लंबी फेहरिस्त है. ऐसे में अगर इंग्लैंड लय में आई तो वह किसी भी बडी टीम का खेल बिगाड सकती है. यही कारण है कि टूर्नामेंट में हर मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा है.

सूर्यकुमार की कप्तानी में मजबूत टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. उनकी कप्तानी में टीम युवा और अनुभव का बेहतरीन मिश्रण नजर आती है. बल्लेबाजी में विस्फोटक विकल्प मौजूद हैं तो गेंदबाजी में भी भारत के पास मैच विनर खिलाडी हैं. घरेलू मैदान पर खेलते हुए टीम इंडिया का आत्मविश्वास काफी ऊंचा रहेगा. फैंस को उम्मीद है कि यह टीम पिछली सफलता को दोहराने में कामयाब होगी.

भारत का पूरा शेड्यूल

शेड्यूल की बात करें तो भारत 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. इसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया 15 फरवरी को पाकिस्तान और 18 फरवरी को नीदरलैंड्स से मुकाबला होगा. सभी मुकाबले शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसका मुकाबला मुंबई में होगा जबकि फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की टीम:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल उप कप्तान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन विकेट कीपर, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, रिंकू सिंह

ये भी पढ़ें-

रविचंद्रन अश्विन ने 2025 में टीम इंडिया के बेस्ट परफॉर्मर्स को चुना, लिस्ट में इन खिलाड़ियों के नाम

सात नंबर की पोजिशन अहम… टेस्ट टीम में हार्दिक की वापसी पर रॉबिन उथप्पा की खुली राय