मैक्सवेल ने बनाया महारिकॉर्ड, कोहली के रिकॉर्ड पर अब नजर, बटलर हुए पीछे

Glenn Maxwell Creates Record: ग्लेन मैक्सवेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में 36 गेंदों पर 62 रन ठोककर ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से जीत दिलाई. इस पारी के साथ मैक्सवेल (1231 रन) सफल रन चेज में जोस बटलर से आगे निकल गए. अब वह विराट कोहली (1651 रन) के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 421 रन दूर हैं.

By Aditya Kumar Varshney | August 17, 2025 4:56 PM

Glenn Maxwell Creates Record: ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब वह क्रीज पर टिक जाते हैं तो किसी भी टीम के लिए मैच जीतना मुश्किल हो जाता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मुश्किल स्थिति में आकर टीम को जीत की ओर ले जाने की क्षमता ही मैक्सवेल को खास बनाती है. इस पारी के साथ उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया.

मैक्सवेल की दमदार पारी, ऑस्ट्रेलिया की जीत

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 122 रनों तक ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि मैच मेजबानों की ओर खिसक जाएगा. लेकिन तभी ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ शॉट खेलते हुए अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया.

मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 62 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवरों में मैच अपने नाम किया. इस योगदान के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

जोस बटलर को छोड़ा पीछे

इस पारी के साथ मैक्सवेल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब वह टी20 इंटरनेशनल में सफल रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इंग्लैंड के जोस बटलर से आगे निकल गए हैं.

  • ग्लेन मैक्सवेल – 1231 रन
  • जोस बटलर – 1213 रन

विराट कोहली के रिकॉर्ड पर नजरें

हालांकि इस लिस्ट में शीर्ष पर अब भी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने सफल रन चेज में 1651 रन बनाए हैं और 16 अर्धशतक भी जड़े हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम 1403 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मैक्सवेल फिलहाल 421 रन पीछे हैं, और आने वाले टी20 मुकाबलों में उनका लक्ष्य कोहली का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना होगा.

मैक्सवेल का करियर

ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2011 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से लगातार ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अहम कड़ी बने हुए हैं. अब तक खेले गए 149 मैचों में उन्होंने 2833 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा उनकी गेंदबाजी भी टीम को मजबूती देती है. मैक्सवेल अब तक टी20I में 77 विकेट हासिल कर चुके हैं.

उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस और बड़े मौकों पर मैच जीतने की क्षमता ही उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 खिलाड़ियों में शामिल करती है.

ये भी पढ़ें-

Football: मैदान पर चलता रहा मैच स्टैंड में फैन मरता रहा, प्रीमियर लीग में हुआ दर्दनाक हादसा

बाबर और रिजवान का करियर खत्म! PCB ने खिलाड़ियों को नकारा, कोच ने बताई बड़ी वजह

एलिसा हीली का तूफानी शतक, भारत को 9 विकेट से मात; सीरीज 2-1 से इंडिया महिला-ए टीम के नाम