विराट कोहली का वनडे करियर खत्म! इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

Virat Kohli ODI Career is Over: पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट से लगभग विदा ले चुके हैं और आगे उनका फोकस IPL पर रहेगा. उन्होंने रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की फिटनेस प्रतिबद्धता पर भी चर्चा की.

By Aditya Kumar Varshney | September 1, 2025 2:36 PM

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान( Irfan Pathan) ने रविवार को क्रिकेट जगत को चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का वनडे करियर अब लगभग खत्म हो चुका है.(Virat Kohli ODI Career is over) पठान के मुताबिक कोहली का फोकस आने वाले समय में सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर रहेगा, जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट वह केवल खेलने के आनंद के लिए खेलेंगे, न कि खुद को साबित करने के लिए. इस बयान ने भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच नई बहस छेड़ दी है.

वनडे से दूरी बनाएंगे कोहली

इरफान पठान ने RevSportz से बात करते हुए कहा कि अब क्रिकेट का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है. टी-20 फॉर्मेट के बढ़ते प्रभाव के कारण वनडे क्रिकेट पीछे छूटता जा रहा है. ऐसे में विराट कोहली भी अपने करियर के इस पड़ाव पर केवल IPL पर ध्यान देंगे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोहली प्रथम श्रेणी क्रिकेट जरूर खेलेंगे लेकिन वह इसे केवल खेल का आनंद लेने के लिए चुनेंगे, न कि किसी को अपनी फिटनेस या फॉर्म दिखाने के लिए.

विराट कोहली का वनडे करियर खत्म! इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी 2

पठान का मानना है कि यह बदलाव सिर्फ विराट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले वर्षों में कई बड़े खिलाड़ी वनडे से दूरी बनाते हुए टी-20 लीग्स और टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देंगे.

फिटनेस सबसे बड़ी चुनौती

इरफान पठान ने अपनी बात रखते हुए खिलाड़ियों की फिटनेस और नियमित खेल समय पर जोर दिया. उनके मुताबिक, जो खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती फिट रहना और निरंतरता बनाए रखना है.

उन्होंने कहा, “पेशेवर क्रिकेटरों के लिए सबसे अहम चीज नियमित मैच खेलना और चोट से दूर रहना है. अगर किसी वजह से खेल का अंतराल बढ़ता है, तो लय टूट जाती है.” यही कारण है कि 2027 विश्व कप तक किसी भी सीनियर खिलाड़ी के लिए फॉर्म और फिटनेस बनाए रखना आसान नहीं होगा.

रोहित शर्मा और शमी पर भी चर्चा

इरफान पठान ने इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि रोहित फिटनेस को लेकर बेहद गंभीर हैं और आने वाले टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ते.

वहीं, शमी को लेकर पठान ने कहा कि उन्होंने हाल ही में ऐसे बयान दिए हैं, जिनसे यह साफ झलकता है कि वह भी अपनी फिटनेस और फॉर्म को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. विराट कोहली की इंग्लैंड में हो रही प्रैक्टिस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोहली भी खुद को फिट और तैयार रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

गंभीर और अगरकर देंगे सही दिशा

पठान ने विश्वास जताया कि भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर वरिष्ठ खिलाड़ियों की जरूरतों को भली-भांति समझते हैं. उनके अनुसार, दोनों दिग्गज इस बात पर जोर देंगे कि खिलाड़ियों को नियमित मैच खेलने का अवसर मिले, ताकि उनकी लय और निरंतरता बनी रहे.

उन्होंने कहा, “अगर 2027 विश्व कप की ओर देखा जाए तो चुनौती मौजूद रहेगी, क्योंकि वर्तमान में विराट और रोहित लगातार भारत के लिए नहीं खेल रहे. अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज और IPL के बीच लंबा अंतराल हो जाता है, तो निरंतरता बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा.”

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली नहीं ये 5 खिलाड़ी हैं एबी डिविलियर्स की पहली पसंद, सचिन के अलावा पाकिस्तान का ये गेंदबाज भी शामिल

US Open: टेनिस स्टार सोराना क्रिस्टी की ट्रॉफी चोरी, न्यूयॉर्क होटल में घटना घटी