भारत की नई टी20 वर्ल्ड कप जर्सी का फर्स्ट लुक, जानें क्या है इसकी खासियत

India New Jersey For T20 World Cup: बीसीसीआई और भारतीय टीम की किट प्रायोजक एडिडास ने मिलकर बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च की है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे की इनिंग ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा और तिलक वर्मा ने नई जर्सी को लॉन्च किया. रोहित अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर ने भी हैं, जबकि तिलक ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान पर बड़ी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

By AmleshNandan Sinha | December 4, 2025 2:37 AM

India New Jersey For T20 World Cup: 2026 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की नई जर्सी बुधवार को लॉन्च कर दी गई है. बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान शानदार अंदाज में इस जर्सी का अनावरण किया गया. यह कार्यक्रम पारी के बीच में किया गया. पूर्व भारतीय कप्तान और टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर रोहित शर्मा ने भारतीय टी20 बल्लेबाज तिलक वर्मा के साथ खचाखच भरे दर्शकों के सामने नई जर्सी पेश की. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक होने वाले टी20 विश्व कप के 10वें संस्करण में भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ करेगा. First look of India New Jersey For T20 World Cup know its special feature

रोहित शर्मा ने लॉन्च की टीम इंडिया की नई जर्सी

टीम इंडिया का किट प्रायोजक एडिडास ने बीसीसीआई के साथ मिलकर जर्सी की लॉन्चिंग कराई. रोहित ने जर्सी के अनावरण के दौरान कहा, ‘एक युवा प्रशंसक के रूप में उत्साह बढ़ाने से लेकर देश के लिए ट्रॉफी उठाने तक, इस खेल ने मुझे जीवन भर की यादें दी हैं. अब, जब मैं एक नये अध्याय में कदम रख रहा हूं, तो गर्व वैसा ही बना हुआ है. टीम इंडिया की यह नई जर्सी हमें याद दिलाती है कि चाहे आप स्टैंड में हों या मैदान पर, हम सभी एक ही रंग पहनते हैं और भारत के लिए एक ही सपने में विश्वास करते हैं.’

भारत की नई टी20I जर्सी की क्या है खासियत

एडिडास के अनुसार, नई जर्सी में आधुनिक प्रदर्शन इंजीनियरिंग के साथ-साथ भारत की प्रतिष्ठित 1990 के दशक की किट से प्रेरित पुरानी यादें भी शामिल हैं. इस डिजाइन में 2024 टी20 विश्व कप विजेता जर्सी की प्रसिद्ध नेकलाइन बरकरार रखी गई है. बॉडी-मैप्ड 3D इंजीनियर्ड मैकेनिकल स्ट्रेच फैब्रिक और एडिडास की नवीनतम CLIMACOOL+ तकनीक से निर्मित, यह जर्सी बेहतर वेंटिलेशन और तेजी से पसीना सोखने वाली है. खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के दौरान अपेक्षित गर्म परिस्थितियों का सामना करने में मदद मिलेगी.

मौजूदा चैंपियन है टीम इंडिया

एडिडास की ओर से बताया गया कि हर जर्सी उसे पहनने वाले खिलाड़ियों, उनके प्रशंसकों और उस विरासत की कहानी बयां करती है जिसका वह प्रतिनिधित्व करते हैं. एडिडास इंडिया के महाप्रबंधक विजय चौहान ने कहा कि बीसीसीआई के साथ मिलकर, हमें इस जर्सी को इसके सबसे बड़े प्रशंसकों (भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों) के बीच पेश करते हुए गर्व हो रहा है. हम आने वाले टूर्नामेंटों, खासकर विश्व कप में, देश को इन रंगों को गर्व से पहनते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं.’ भारत को 2024 में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाई थी. 2026 में भारत उसे बरकरार रखना चाहेगा. रोहित और कोहली ने उसी साल टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.

ये भी पढ़ें…

358 रन भी नाकाफी, गेंदबाजों ने कटाई नाक, रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार

विराट कोहली का बैक टू बैक शतक, सचिन के ऑलटाइम रिकॉर्ड के और करीब पहुंचे