हार्दिक पांड्या के लिए पागल हुए फैंस, सुरक्षा के कारण दूसरे स्टेडियम में शिफ्ट करना पड़ा SMAT का मैच
SMAT: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की मैदान पर वापसी हो गई है. बुधवार को जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में हार्दिक मैदान पर थे तो फैंस का जमावड़ा लग गया और कुछ भागकर मैदान में भी घुस गए. फैंस की भीड़ को देखते हुए हार्दिक के गुरुवार के मैच को दूसरे स्टेडियम में शिफ्ट किया गया. बड़ौदा और गुजरात का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.
SMAT: बड़ौदा और गुजरात के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है, क्योंकि जिमखाना ग्राउंड में हार्दिक पांड्या से मिलने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस का जमावड़ा लग गया था. सुरक्षा कारणों से मैच को इंटरनेशनल स्टेडियम में कराया गया. पंजाब के खिलाफ बड़ौदा के पिछले मैच में, हार्दिक पांड्या से मिलने के लिए फैंस के मैदान पर आने के कारण कई बार खेल बाधित हुआ था. कई वायरल तस्वीरों और वीडियो में देखा गया कि सुरक्षाकर्मी फैंस को रोक नहीं पा रहे थे. Fans crazy for Hardik Pandya SMAT match shifted to another stadium
जिमखाना मैदान में होना था मैच
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या के इर्द-गिर्द प्रशंसकों की अप्रत्याशित भीड़ के कारण आयोजकों ने गुरुवार को गुजरात के खिलाफ बड़ौदा के मैच को छोटे जिमखाना मैदान से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया. टीमों के आसपास भारी भीड़ जमा होने के बाद यह कदम उठाया गया. अधिकारियों ने बताया कि घरेलू टी20 मैचों में आमतौर पर जितनी भीड़ होती है, उससे कहीं ज्यादा भीड़ थी, खासकर टीम होटल, अभ्यास क्षेत्र और टिकट काउंटरों के आसपास भीड़ संभल नहीं रही थी.
आयोजकों को इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी
हार्दिक के दो महीने बाद मैदान पर लौटने के कारण आयोजकों को भी उम्मीद थी कि दर्शक ज्यादा आएंगे, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर फैंस आ जाएंगे यह नहीं सोचा था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मैच को स्थानांतरित करने का फैसला सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए लिया गया, क्योंकि उन्हें लगा कि स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है. बुधवार को पंजाब के खिलाफ मैच में कई फैंस सुरक्षा घेरा तोड़कर उनसे मिलने मैदान में दौड़ पड़े. एक प्रशंसक तो इस ऑलराउंडर के साथ सेल्फी लेने में भी कामयाब रहा.
पंजाब के खिलाफ हार्दिक ने जड़े थे नाबाद 77 रन
पंजाब के खिलाफ SMAT 2025 मैच में क्रिकेट में वापसी करते हुए हार्दिक का प्रदर्शन गेंद से कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अपने बल्ले की चमक बिखेरी. इस ऑलराउंडर ने चार ओवर में 52 रन दिए और एक विकेट लिया. इसके बाद , पंड्या ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 77 रनों की शानदार पारी खेलकर गेंद से अपने खराब प्रदर्शन की भरपाई कर दी. हार्दिक 42 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की पारी खेलकर बड़ौदा को पंजाब के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दिलाई. उनकी पारी की शुरुआत धीमी रही, लेकिन अंत में इस ऑलराउंडर ने गति पकड़ी और 183.33 के स्ट्राइक रेट के साथ 7 चौके और 4 छक्के जड़कर अपनी पारी समाप्त की.
ये भी पढ़ें…
358 रन भी नाकाफी, गेंदबाजों ने कटाई नाक, रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार
विराट कोहली का बैक टू बैक शतक, सचिन के ऑलटाइम रिकॉर्ड के और करीब पहुंचे
