Viral Video: अरे भाई! एक ही मैच और दो बार चूक, हार्दिक के साथ सेल्फी के लिए फैंस का बवाल
Viral Video: बड़ौदा और पंजाब के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुकाबले में बड़ी चूक देखने को मिली. मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से मिलने के लिए दो फैन मैदान पर आए और सेल्फी भी ली. दोनों ही फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर उतरे. लेकिन पांड्या ने सिक्योरिटी से उनको बचाया.
Viral Video: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी लोग उनको काफी पसंद करते हैं. लेकिन हार्दिक अभी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. चोट से उभरने के बाद हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में मैच खेल रहे है. इसी दौरान बड़ौदा और पंजाब (Baroda vs Punjab) के मैच में सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. इस मुकाबले में दो बार हार्दिक पांड्या से मिलने के लिए फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर आ गए. लेकिन दोनों ही बार हार्दिक ने उनको सिक्योरिटी से बचाया. (Security Breach in Match).
हार्दिक से मिलने फैन मैदान पर उतरे
बड़ौदा और पंजाब के मैच में हार्दिक पांड्या से मिलने के लिए पहले एक फैन बडौदा की गेंदबाजी के वक्त तब मैदान पर आया जब पांड्या गेंदबाजी में अपना ओवर खत्म करके जा रहे थे. इस दौरान एक फैन तेजी से उनकी तरफ आया और पैर में गिर गया जिसके बाद उठकर सेल्फी लेने लगा लेकिन इतनी देर में सिक्योरिटी टीम का एक शख्स आया और उसको पकड़कर खींचने लगा. मगर हार्दिक ने उसको वहीं रोका और सेल्फी भी ली. इसके अलावा उन्होंने सिक्योरिटी वाले से कुछ बात भी की.
दोबारा बल्लेबाजी के समय मैदान पर उतरे फैन
इसी मैच के दौरान यह दूसरी बार हुआ कि जब एक साथ स्टैंड से दो अलग-अलग दिशा से फैन दौड़कर हार्दिक पांड्या के पास आ गए. यह मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक थी. इस बार भी एक फैन ने पहले आकर पांड्या के पैर छूए और फिर गले लगकर सेल्फी लेने की कोशिश की. लेकिन सिक्योरिटी टीम के एक व्यक्ति ने उसको अलग कर दिया. अभी एक सेकड भी नहीं हुआ था कि दूसरा फैन भी हार्दिक के पास पहुंच गया और सेल्फी लेने की कोशिश करता दिखा. इसी बीच कई सिक्योरिटी टीम के साथ उन दोनो को खींचते हुए नजर आए. लेकिन फिर एक बार हार्दिक ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए फैन को सिक्योरिटी से बचाया और सेल्फी ली.
खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बड़ौदा और पंजाब वाले में भले ही हार्दिक पांड्या ने फैंस के मैदान पर आने पर उनको सिक्योरिटी से बचा लिया हो और सेल्फी भी ली हो. लेकिन सबसे बड़ा सवाल उठता है कि खिलाड़ियों की सिक्योरिटी के साथ इतना बड़ा खिलबाड़ कैसे किया जा सकता है. आखिर कैसे सुरक्षा घेरा तोड़कर फैंस बार-बार मैदान तक आ जा रहे है. एक ही मैच में दो बार इस तरह की घटना होना अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि ऐसा कैसे हो गया. किसी भी खिलाड़ी की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है. क्या मैदान पर मौजूद सिक्योरिटी सिर्फ एक मजाक है. बीते कुछ दिनों के अंदर यह तीसरी बार है जब मैदान पर फैन के आने से खेल में बाधा पड़ी हो. इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच के दौरान रांची में भी एक फैन विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान पर कूद कर पहुंच गया था.
इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है आप हमको कमेंट के जरिए बता सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
