इंग्लैंड के ऑलराउंडर Sam Curran ने वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- यात्रा करने से रोका

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन ने वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस पर बड़ा आरोप लगाया है. क्रिकेटर ने कहा कि टूटी हुई सीट का हवाला देकर उन्हें यात्रा करने से रोका गया. हालांकि एयरलाइंस ने इसके लिए माफी मांग ली है. कुरेन ने इस घटना को चौंकाने वाला और शर्मनाक करार दिया.

By AmleshNandan Sinha | January 5, 2023 11:03 AM

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन ने बुधवार को एक एयरलाइन कंपनी को विमान में सवार होने की अनुमति नहीं देने पर फटकार लगायी. हाल ही में सैम कुरेन आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने. पिछले महीने मिनी-नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18.5 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. कुरेन ने ट्विटर पर खुलासा किया कि एक ब्रिटिश एयरलाइन वर्जिन अटलांटिक ने उन्हें टूटी हुई सीट की समस्या के कारण फ्लाइट में यात्रा करने से रोक दिया. उन्होंने इस घटना को “चौंकाने वाला और शर्मनाक” करार दिया.

एयरलाइंस ने मांगी माफी

सैम कुरेन ने ट्वीट किया कि वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट में मुझे इसलिए सफर करने से रोक दिया गया, क्योंकि सीट टूटी हुई थी. उन्होंने कहा है कि मैं इस पर यात्रा नहीं कर सकता. बिल्कुल पागलपन. यह चौंकाने वाला और शर्मनाक है. कुरेन के ट्वीट के बाद एयरलाइंस कपनी ने माफी मांग ली है. पिछले साल खत्म हुए टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे सैम कुरेन आईपीएल के आगामी सत्र में पंजाब किंग्स के लिए खेलते दिखाई देंगे.

सैम कुरेन के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी में मची थी होड़

सैम कुरेन के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की बीच मिनी नीलामी में होड़ मची रही. अंत में पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी 18.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर कुरेन को अपनी टीम में शामिल किया. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे.

Also Read: सैम कुरेन आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, पंजाब किंग्स ने लगायी 18.5 करोड़ रुपये की बोली
पिछली बार क्रिस मॉरिस थे सबसे महंगे खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स ने 2021 की नीलामी में मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंजाब किंग्स द्वारा खरीदे जाने बाद कुरेन ने खुलासा किया कि आईपीएल मिनी-नीलामी से पहले उनकी रात की नींद हराम हो गयी थी. उन्होंने कहा था, मैं कल रात ठीक से सो नहीं पाया. थोड़ा उत्साहित था, साथ ही घबराया हुआ था कि नीलामी कैसे होगी. लेकिन जिसकी मुझे उम्मीद भी नहीं थी, मैंने वह प्राप्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version