मां के पैर छुए, नम आंखों से पिता की अर्थी छोड़ लौटे दुनिथ वेल्लालागे, फैमिली फेयरवेल का भावुक वीडियो वायरल

Dunith Wellalage returns to play Asia Cup 2025 2 days after father's demise: श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे अपने पिता के निधन के बाद श्रीलंका टीम से दोबारा जुड़ गए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद उन्हें पिता के निधन की खबर मिली और मैच के बाद ही वह रवाना हो गए थे. हालांकि लौटने के बाद शनिवार को एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

By Anant Narayan Shukla | September 20, 2025 3:07 PM

Dunith Wellalage returns to play Asia Cup 2025 2 days after father’s demise: एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच दुनिथ वेल्लालागे के लिए बेहद निराशाजनक रहा. इस मैच में वे अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी के खिलाफ आखिरी ओवर डालने आए, लेकिन इसी ओवर में उन्हें 5 छ्क्के खाने पड़े. हालांकि यह मैच श्रीलंका ने जीत लिया, लेकिन मुकाबला समाप्त होते ही दुनिथ को गहरा झटका लगा. उन्हें टीम के कोच सनथ जयसूर्या और मैनेजर ने उनके पिता के मौत की जानकारी दी. वह अपने पिता सुरंगा की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत के बाद गुरुवार रात कोलंबो लौट गए. लेकिन व्यक्तिगत त्रासदी के बावजूद इस युवा ऑलराउंडर ने राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने के लिए वापसी की, जो उनके अद्भुत समर्पण को दर्शाता है.

श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालगे शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे. शुक्रवार रात वेल्लालगे टीम मैनेजर महिंदा हालांगोडे के साथ यूएई लौट आए. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने शुक्रवार देर रात बयान जारी कर कहा, “वेल्लालागे कल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे, जब श्रीलंका सुपर-4 अभियान की शुरुआत करेगा.” इसी बीच उनके परिवार से भावुक विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

वायरल वीडियो में दुनिथ अपनी मां के पैर छूकर प्रणाम कर रहे हैं. उनके परिवार के ढेरों लोग इस भावुक क्षण में उनका ढाढस बंधाने और साथ में साहस देने के लिए मौजूद रहे. उन्होंने अपने सभी पारिवारिक लोगों को गले लगाकर विदा ली. फैन्स और क्रिकेटरों ने इस युवा खिलाड़ी की हिम्मत और देश के प्रति समर्पण की खूब तारीफ की है.

दुनिथ की मौजूदगी श्रीलंका को देगी राहत

दुनिथ वेल्लालगे अब तक 31 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. उनकी मौजूदगी श्रीलंका की गेंदबाजी को और गहराई देती है. अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच वेल्लालगे का पांचवां T20I था, जिसे श्रीलंका ने छह विकेट से जीता. इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 52 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए थे. इस मैच को जीतकर श्रीलंका ने ग्रुप बी से सुपर 4 का रास्ता तय किया. अब 20 सितंबर को उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा. इस मुकाबले के बाद श्रीलंका 23 सितंबर को पाकिस्तान और 26 सितंबर को भारत से भिड़ेगा. वहीं इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

IND vs PAK के सुपर 4 भिड़ंत में क्या इस बार होगा हैंडशेक? सुपर संडे हाई वोल्टेज मुकाबले में अब किसका पलड़ा रहेगा भारी?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीली नहीं गुलाबी जर्सी में उतरी टीम इंडिया, वजह है बेहद खास

उसे मर्द मानता हूं जो… अफरीदी की चुनौती पर इरफान पठान ने पट्ट से दिया जवाब, IND vs PAK मैच से पहले फिर छिड़ी जंग