T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में टीमों को मिल गया बड़ा हथियार, अपनी इच्छा के अनुसार कर सकेंगे उपयोग

आईसीसी ने आगामी टूर्नामेंट के लिये जारी खेल के नियमों में डीआरएस को भी शामिल किया है. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2021 3:29 PM

T20 World Cup 2021: यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप में पहली बार डीआरएस (DRS) का उपयोग किया जाएगा. आईसीसी (ICC) ने टूर्नामेंट में इसके उपयोग को मंजूरी दे दी है.

आईसीसी ने आगामी टूर्नामेंट के लिये जारी खेल के नियमों में डीआरएस को भी शामिल किया है. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

Also Read: T20 World Cup: नये अवतार में नजर आयेगी टीम इंडिया, 13 अक्टूबर को लॉन्च होगी जर्सी

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक टीम को प्रत्येक पारी में डीआरएस के दो मौके मिलेंगे. इससे पहले टी20 विश्व कप में कभी डीआरएस का उपयोग नहीं किया गया.

Also Read: T20 world cup 2021: ‘बैट्समैन’ बन जाएगा इतिहास, वर्ल्ड कप में इसकी जगह बैटर शब्द का होगा इस्तेमाल

आखिरी बार जब 2016 में टी20 विश्व कप खेला गया था तब इस प्रारूप में डीआरएस का उपयोग नहीं किया जाता था.

डीआरएस का किसी आईसीसी टी20 टूर्नामेंट में पहली बार वेस्टइंडीज में खेले गये महिला टी20 विश्व कप 2018 में उपयोग किया गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 2020 में खेले गये महिला टी20 विश्व कप में भी इस प्रणाली का उपयोग किया गया था.

वर्ल्ड कप के मुकाबले को दो स्तर पर बांट दिया गया है.

राउंड-1 :

ग्रुप ए : श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया

ग्रुप बी : बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गुएना और ओमान.

सुपर-12 :

ग्रुप 1 : इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1 और बी2

ग्रुप 2 : भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ए2 और बी1.

Next Article

Exit mobile version