11 चौके 6 छक्के से दहली साउथ दिल्ली, दिग्वेश राठी को तो…, DPL 2025 में इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका
DPL 2025 West Delhi Lions vs South Delhi Superstarz : अंकित कुमार की 46 गेंदों पर 96 रन की विस्फोटक पारी से वेस्ट दिल्ली लायंस ने डीपीएल टी20 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को हराया. आयुष बडोनी के 48 रन की मदद से सुपरस्टार्ज ने 185 रन बनाए, लायंस ने 15.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. अंकित ने अपनी धुआंधार पारी में आईपीएल में छाने वाले दिग्वेश राठी को भी नहीं छोड़ा.
DPL 2025 West Delhi Lions vs South Delhi Superstarz : सलामी बल्लेबाज अंकित राजेश कुमार (Ankit Kumar) की 46 गेंद में 96 रन की ताबड़तोड़ पारी से वेस्ट दिल्ली लायंस ने दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को 26 गेंद शेष रहते आठ विकेट से शिकस्त दी. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने कप्तान आयुष बडोनी की 25 गेंद में 48 रन की आक्रामक पारी से पहले बल्लेबाजी करते हुए मंगलवार रात को सात विकेट पर 185 रन बनाये, जिसे वेस्ट दिल्ली लायंस ने महज 15.4 ओवर में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें सबसे बड़ा योगदान अंकित की पारी का रहा.
वेस्ट दिल्ली लॉयंस के लिए अंकित ने 46 गेंद की अपनी पारी 11 चौके और छह छक्के जड़े. उन्होंने पहले विकेट के लिए कृष यादव (42 गेंद में 67 रन) के साथ 84 गेंद में 158 रन की साझेदारी कर टीम की जीत तय कर दी. इस साझेदारी को सागर तंवर ने कृष को आउट कर तोड़ा. कृष ने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाये. क्रीज पर आए कप्तान नीतीश राणा ने पांच गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से नाबाद 16 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. अंकित ने अपनी धुआंधार पारी में दिग्वेश राठी को भी नहीं छोड़ा. उनके ट्रिक का उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए छक्कों की बरसात कर दी.
Digvesh rathi's Software updated by batsman ankit kumar after a heated exchange in Delhi premier league pic.twitter.com/XKZKJQOOoV
— Sawai96 (@Aspirant_9457) August 6, 2025
अंकित शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने टीम की जीत पक्की कर दी. अंकित सुमित कुमार की गेंद पर जब आउट हुए उस समय उन्हें शतक के लिए चार रन चाहिए थे जबकि टीम को जीत के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी. वह बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में लांग ऑन पर कैच दे बैठे. अंकित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
🆄🅽🆂🆃🅾🅿🅿🅰🅱🅻🅴 ANKIT 🤩
— West Delhi Lions (@WestdelhiLions) August 5, 2025
Leading from the front, roaring till the end. 96 that shook the ground! 🫶🏻
[West Delhi Lions, Delhi Premier League T20, DPL, Cricket]#WestDelhiLions #DelhiPremierLeagueT20 #DPL #DPLT20 #Cricket #Delhi #DDCA #cricket #westdelhi pic.twitter.com/HjolitDxTs
ऐसी रही साउथ दिल्ली की पारी
इससे पहले सलामी बल्लेबाज कुंवर बिधुड़ी (27 गेंद में 42 रन) और सुमित माथुर (29 गेंद में 33 रन) ने पहले विकेट के लिए 49 गेंद में 74 रन की साझेदारी कर साउथ दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई जिसके बाद बडोनी ने 25 गेंद की बेखौफ पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये. उन्होंने 15वें ओवर में शुभम दुबे के खिलाफ लेग साइड में स्कूप शॉट पर अपना पहला छक्का जड़ा तो वहीं मनन भारद्वाज के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते हुए गेंदबाज के ऊपर से गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा.
साउथ दिल्ली ने अच्छी शुरुआत के बावजूद 14वें ओवर में 113 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे. बडोनी इसके बाद अभिषेक खंडेलवाल (12 गेंद में आठ रन) के साथ छठे विकेट के लिए 26 गेंद में 45 रन की साझेदारी से पारी को फिर से पटरी पर लाने में सफल रहे. अनिरुद्ध चौधरी ने 19वें ओवर में उनकी पारी को खत्म कर उन्हें अर्धशतक पूरा करने से रोक दिया. चौधरी 25 रन पर तीन विकेट के साथ वेस्ट दिल्ली लायंस के सबसे सफल गेंदबाज रहे. मनन भारद्वाज ने 23 रन देकर दो विकेट लिये.
दिल्ली वॉरियर्स ने पुरानी दिल्ली को दी शर्मनाक हार
वहीं दिन के पहले मैच में, सुयश शर्मा और शौर्य मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आउटर दिल्ली वॉरियर्स को पुरानी दिल्ली 6 पर 82 रनों की बड़ी जीत दिलाई. 149 रनों के साधारण लक्ष्य का बचाव करते हुए आउटर दिल्ली के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया. युवा स्पिनर सुयश शर्मा ने पावरप्ले में ही पुरानी दिल्ली के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया. उन्होंने समर्थ सेठ (18), कप्तान वंश बेदी (1) और प्रणव पंत (6) को आउट किया. साथ ही, आरुष मल्होत्रा (5) भी पहले छह ओवरों में पवेलियन लौट गए.
स्कोर 31/4 के बाद भी टीम का पतन जारी रहा. आठवें ओवर में रन-आउट से देव लाकड़ा (5) आउट हुए. अगले ही ओवर में तेज गेंदबाज शौर्य मलिक ने दो गेंदों में युग गुप्ता (1) और एकांश डोबल (0) को आउट कर दिया. उन्होंने अपने स्पेल में आगे जाकर आयुष सिंह (4) को भी एलबीडब्ल्यू आउट किया. इस तरह पुरानी दिल्ली 6 का स्कोर 50/8 हो गया और वापसी की कोई गुंजाइश नहीं बची. आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें:-
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
